एक पत्रकार के साथ तकरार के मामले में बालाजी टेलीफिल्म्स ने तो माफी मांग ली है. लेकिन एक्ट्रेस कंगना रनौत गलती मानने के लिए तैयार नहीं दिख रही हैं. अब कंगना रनौत ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड को लीगल नोटिस भेजा है. इस नोटिस में कंगना का कहना है कि पत्रकार जस्टिन राव का व्यवहार अन प्रोफेशनल है. राव का समर्थन कर प्रेस क्लब और एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ने अनैतिक और गैर-कानूनी काम किया है.
इससे पहले प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने इसी मामले में रनौत की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया था. इस बयान में कंगना के व्यवहार को अस्वीकार्य बताया गया था.
क्या है पूरा मामला?
कंगना ने 7 जुलाई को अपनी फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के गाने के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान पीटीआई के पत्रकार जस्टिन राव से कहा था कि वह उन्हें “बदनाम करने के लिए अभियान” चला रहे हैं. इस दौरान कंगना ने राव पर अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के बारे में निगेटिव लिखने के आरोप भी लगाए थे. इसके बाद पत्रकार राव के साथ कंगना के व्यवहार को लेकर एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ने उनके बहिष्कार का फैसला किया है.
गिल्ड के सदस्यों ने एकता और कंगना से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा है. गिल्ड के सदस्यों ने एकता से कहा है कि जब तक कंगना 7 जुलाई की घटना के लिए माफी नहीं मांग लेतीं, तब तक कंगना के कार्यक्रमों का बहिष्कार जारी रहेगा.
मुंबई प्रेस क्लब ने भी किया कंगना के बहिष्कार का समर्थन
मुंबई प्रेस क्लब ने 12 जुलाई को कहा कि वो कंगना रनौत का बहिष्कार करने के एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड के फैसले का पूरी तरह समर्थन करता है. प्रेस क्लब के सदस्यों ने एक बयान में कहा कि वे रनौत की भाषा और मीडिया के प्रति उनके रवैये, खासकर पीटीआई के पत्रकार जस्टिन राव के साथ की गई बदसलूकी की कड़ी निंदा करते हैं.
इस बयान में कहा गया कि रनौत ने राव के सवाल पूछने से पहले ही उनपर हमला बोल दिया था. इसके साथ ही मुंबई प्रेस क्लब ने कहा है कि वह इस मामले की गहन जांच करेगा और इसे फिल्म निर्माताओं के अलग-अलग एसोसिएशन तक ले जाने पर विचार करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)