कंगना रनौत(Kangana Ranaut) के शो लॉकअप में कई लोगों ने अपनी जिंदगी के डार्क सीक्रेट शेयर किए हैं. पहले मुनव्वर फारूकी(Munawwar Farooqui) ने बताया कि जब वह 6-7 साल के थे तब उनका यौन शौषण किया गया था. मुनव्वर के इस खुलासे के बाद शो की होस्ट कंगना ने भी अपनी जिंदगी से जुड़े बुरे अनुभव को शेयर किया है. उन्होंने बताया कि बचपन में उन्हें भी शोषण का शिकार होना पड़ा था.
रिश्तेदार करता था गलत काम
शो में मुनव्वर राणा ने अपनी साथी शायशा को बचाने के लिए अपना राज खोलने का फैसला लिया. उन्होंने कंगना से कहा, "जब मैं 6-7 साल का था तो मेरे एक रिश्तेदार ने मेरा यौन शौषण किया था. ये 4-5 साल तक चलता रहा. आरोपी परिवार का खास था तो मैंने नहीं बताया. लेकिन जब बहुत ज्यादा हो गया, तो उन्हें लगा कि अब ऐसा नहीं करना चाहिए.
पिताजी को पता था - मुनव्वर
मुनव्वर ने आगे बताया कि उन्होंने ये बात किसी को नहीं बताई. मुझे इसे किसी को बताने का फायदा नहीं मिला. मुझे लगता है कि मेरे पिताजी को इसके बारे में पता था. उन्होंने एक बार कुछ ऐसा कहा जिससे मुझे लगा कि वह इसे जानते हैं. ”मुनव्वर ने कहा कि उनके दिमाग से वो बातें निकल नहीं पाती हैं. लेकिन उस घटना के कारण वो अपने परिवार की तरफ और भी अलर्ट हो गए हैं.
मुनव्वर के इस सीक्रेट को सुनकर कंगना ने उनसे कहा कि कई बच्चों को इस तरह का शोषण झेलना पड़ता है.
कंगना ने बताया कि जब वह छोटी थी तो उनके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. कंगना ने बताया कि गांव का एक लड़का उन्हें गलत तरीके से छुआ करता था. उन्होंने बताया कि तब मुझे इसका मतलब पता नहीं था. हर बच्चे को इससे गुजरना पड़ता है, चाहे उनका परिवार कितना भी सुरक्षात्मक क्यों न हो.
बचपन में बेड टच का मतलब नहीं पता था - कंगना
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन आपने एक और महत्वपूर्ण बात कही है कि इसे शेयर करने से पहले, सभी को लगता है कि वे इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं. यह शिक्षा बच्चों को नहीं दी जा सकती क्योंकि वे बहुत छोटे हैं. आप उनका यौन शोषण नहीं कर सकते या उन्हें बता नहीं सकते, गुड टच और बैड टच के बीच का अंतर. यह समाज में इतना बड़ा संकट है. और बच्चे इससे बहुत पीड़ित हैं. उन्हें जीवन में बाद में कई मुद्दों का सामना करना पड़ता है. तो यह एक मंच है जिसका हम बाल शोषण और यौन शोषण के बारे में जागरूकता लाने के लिए उपयोग कर रहे हैं. मुनव्वर और मैंने दोनों का सामना किया है.
एक्ट्रेस ने कहा,”मैं बहुत छोटी हुआ करती थी और मुझसे कुछ साल बड़ा लड़का मुझे गलत ढंग से छुआ करता था. तब मुझे उसका मतलब समझ नहीं आता था.”
आपको बता दें, लॉक अप से हर हफ्ते किसी ना किसी कैदी को बाहर का रास्ता दिखाया जाता है. ऐसे में एलिमिनेशन से बचने के लिए कंटेस्टेंट्स को अपनी जिंदगी से जुड़े गहरे राज खोलने होते हैं. मुनव्वर ने भी एलिमिनेशन से बचने के लिए अपनी दर्द भरी दास्तान सुनाई और इसके बाद कंगना रनौत भी खुद को रोक नहीं पाईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)