कॉफी विद करण में महिलाओं को लेकर कमेंट करने वाले हार्दिक पांड्या और केएल राहुल इसकी सजा भुगत रहे हैं. इसी बीच अब इस टीवी शो के होस्ट करण जौहर ने भी इस मामले में चुप्पी तोड़ी है. करण ने इस मामले में माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ, उसके लिए वो माफी मांगते हैं.
करण जौहर बोले- लांघ दी सीमाएं
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने आखिरकार मान लिया है कि शो के दौरान उन्होंने सीमाओं को लांघ दिया था. अपने चैट शो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शो के दौरान हुई बातचीत ने शायद सीमाएं लांघ दीं थीं.
करण ने यह भी कहा कि वह उनके शो में दिए गए बयानों को लेकर अपनी जिम्मेदारी मानते हैं और उन्हें कई रातों तक यह सोच कर नींद नहीं आई कि इस नुकसान की भरपाई कैसे की जाए.
करण जौहर के चैट शो में महिलाओं पर आपत्तिजनक कमेंट्स करने के कारण पांड्या और राहुल का काफी ट्रोल किया गया. इसके बाद बीसीसीआई ने दोनों को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट के हर फॉरमेट से बाहर हैं.
लड़कों ने चुका दी कीमत
करण जौहर ने एक इंटरव्यू में कहा, ''जो भी उस एपिसोड में हुआ, उसे मैं सही नहीं ठहरा सकता हूं. यह मेरे शो में हुआ, इसीलिए इसके लिए मैं माफी मांगता हूं. इस एपिसोड में जो कुछ भी हुआ, लड़कों ने (हार्दिक और राहुल) उसकी कीमत चुका दी है.''
इसकी भरपाई नहीं कर सकता
करण जौहर ने कहा, ''मैं इस चिंता में कई रातों तक सो नहीं सका कि मैं इस नुकसान की भरपाई कैसे कर सकता हूं.''
उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा, ''मैं यह भी नहीं कह सकता हूं कि यही सवाल मैंने पहले कई महिलाओं से भी पूछे हैं. जब दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट मेरे शो में आई थीं, तब मैंने उनसे भी यही सवाल पूछे थे.''
'मेरे प्रोग्राम को लड़कियां ही चलाती हैं'
करण जौहर ने कहा, ''मेरे पूरे प्रोग्राम को लड़कियां ही चलाती हैं. शो के सेट पर 16-17 लड़कियां होती हैं. इस दौरान किसी भी लड़की ने मेरे पास आकर ये नहीं कहा कि यह जो भी हो रहा है, वो गलत है. कुछ लड़कियों को पांड्या फनी लगे, तो कुछ ने उसे मूर्ख बताया. मुझे टीआरपी से फर्क नहीं पड़ता है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)