करणी सेना एक बार फिर सुर्खियों में है. संगठन ने कंगना रनौत को करियर तबाह करने की धमकी दी है.
करणी सेना का कहना है कि कंगना, संगठन के खिलाफ अपनी बयानबाजी बंद करें, नहीं तो वे उनकी फिल्मों के सेट जला देंगे. बता दें करणी सेना ने कंगना की फिल्म मणिकर्णिका पर आपत्ति जताई थी
संगठन का कहना है कि अगर फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई को प्यार करते हुए दिखाया तो वे फिल्म का विरोध करेंगे. इसके बाद शुक्रवार को कंगना ने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि ‘वे भी एक राजपूत हैं, अगर करणी सेना उनको तंग करना बंद नहीं करेगी तो वे संगठन से जुड़े सभी लोगों को बर्बाद कर देंगी.’
चार इतिहासकारों ने मेरी फिल्म मणिकर्णिका को सर्टिफिकेट दिया है, हमें सेंसर बोर्ड से भी सर्टिफिकेट मिल चुका है. हमने करणी सेना को भी ये बता दिया है. मैं भी एक राजपूत हूं. अगर वे अभी भी हमे तंग करना नहीं छोड़ते तो मैं संगठन से जुड़े हर शख्स को तबाह कर दूंगी.कंगना रनौत
कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र करणी सेना के अध्यक्ष अजय सिंह सेंगर ने कहा, 'अगर वो संगठन के लोगों को धमकी देना जारी रखेगी, तो हम उन्हें महाराष्ट्र में खुला नहीं घूमने देंगे और हम उनकी फिल्मों के सेट जला देंगे.'
सेंगर ने आगे कहा कि अगर फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का किसी भी तरह से अपमान किया गया तो हिंदू समुदाय माफ नहीं करेगी.
करणी सेना ने लिखा था लेटर...
बता दें इस हफ्ते की शुरूआत में संगठन ने फिल्म के प्रोड्यूसर, डॉयरेक्टर और राइटर को लेटर लिखा था. लेटर में धमकी भरे अंदाज में कहा गया था कि अगर फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का अपमान किया गया या उन्हें किसी अंग्रेज का प्रेमी बताया गया, तो फिल्म बनाने वालों को परिणाम भुगतना होगा.
कंगना रनौत की फिल्म 2019 में आने वाली है. यह रानी लक्ष्मीबाई के संघर्ष और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई पर आधारित है. फिल्म में 1857 का विद्रोह दिखाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)