संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर संग्राम जारी है. जैसे-जैसे फिल्म के रिलीज की डेट करीब आ रही है, विरोध और हिंसक होता जा रहा है. राजपूत करणी सेना ने फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार निभा रही दीपिका पर हमले की धमकी दी है. करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना ने कहा है- हम दीपिका के साथ वहीं करेंगे, जो लक्ष्मण ने शूर्पणखा के साथ किया था.
कुछ दिन पहले ही दीपिका ने फिल्म को लेकर हो रहे विवाद पर कहा था कि ये फिल्म किसी भी कीमत पर रिलीज होगी और हम लोग ये लड़ाई जीतकर दिखाएंगे. उन्होंने विरोध करने वालों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ‘यह बिल्कुल भयावह है, इससे हमें क्या मिला और एक राष्ट्र के रूप में हम कहां पहुंच गए हैं? हम आगे बढ़ने के बदले पीछे हुए हैं ‘
करणी सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजपूत करणी सेना के संस्थापक और संरक्षक लोकेंद्र सिंह कलवी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भंसाली पर कई संगीन आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि फिल्म पद्मावती में हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का काम किया गया है. भंसाली को फिल्म के लिए दुबई से फंड मिला है. पाकिस्तान में बैठे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने दुबई के जरिए फिल्म की फंडिंग की है. करणी सेना किसी भी कीमत पर इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देगी
1 दिसंबर को बंद का ऐलान
करणी सेना ने 1 दिसंबर को फिल्म के रिलीज के दिन भारत बंद करने का ऐलान किया है. कलवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- लोगों को अहिंसा के साथ में समझाया जाएगा. खून से लिखी चिट्ठी हर डीएम और सिनेमाघरों को देने की अपील की है. जयपुर में विरोध में कुछ लोगों ने अपने खून से चिट्ठी भी लिखी.
भंसाली को धमकी
इस बीच मेरठ में एक राजपूत नेता ने कहा है कि जो संजय लीला भंसाली का सिर काटकर लाएगा उसे 5 करोड़ का इनाम दिया जाएगा
यूपी सरकार ने भी फिल्म रिलीज ना करने की मांग की
इस बीच यूपी सरकार ने केंद्र सरकार से शांति व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देकर 1 दिसंबर को फिल्म रिलीज न करने की मांग की है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि यूपी के गृह विभाग ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव और बारावफात को देखते हुए 1 दिसंबर को फिल्म का रिलीज होना शांति व्यवस्था के हित में नहीं होगा. यूपी के निकाय चुनाव की काउंटिंग 1 दिसंबर को ही होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)