ADVERTISEMENTREMOVE AD

केदारनाथ क्रिटिक्स रिव्यू: स्क्रिप्ट कमजोर लेकिन सारा का काम अच्छा

सारा का रोल दमदार लेकिन फिल्म की कहानी में कन्फ्यूजन का लोचा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्म:- केदारनाथ

डायरेक्टर:- अभिषेक कपूर

कास्ट- सुशांत सिंह, सारा अली खान

क्रिटिक्स से जानिए फिल्म केदारनाथ का रिव्यू

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भयानक तूफान में, पानी का वो जलजला जो अपने सामने आती हुई हर चीज को तबाह कर देता है. ये सब सुनकर आपको 2013 उत्तराखंड में आई वो त्रासदी याद आ जाती होगी, जिसने पल भर में चारों तरफ बर्बादी  का मंजर पसार दिया था. हालांकि फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स नॉर्मल नजर  नहीं आ रहे ( मुंबई में केदारनाथ त्रासदी  की तर्ज पर एक विशाल टैंक तैयार किया गया. जिसमें मंदिर का  मॉडल बनाया गया था फिल्म में कुछ स्पेशल सींस के लिए उन्हें इस्तेमाल किया गया. सारा अली खान बाद के कई सींस में उभर कर सामने आईं हैं. सुशांत सिंह राजपूत हमेशा की तरह अपने सौम्य कैरेक्टर में फिट बैठे हैं, लेकिन कभी- कभी वो अपने किरदार को तलाशते हुए भी नजर आ रहे हैं. जिससे ये साफ दिखाई दे रहा है कि एक कंफ्यूज्ड स्क्रिप्ट में सुशांत कहीं खो गए हैं. 
उदिता, मिन्ट
0

स्तुति घोष, द क्विंट

फिल्म में सारा अली की शुरुआत काफी बेतुकी लगी, लेकिन जल्द ही अपनी मां अमृता सिंह की तरह पर्दे पर कॉन्फिडेंट नजर आईं. अगर सुशांत सिंह राजपूत की बात करें तो इस बार वो भी किसी नई चीज के साथ सामने नहीं आए हैं. 2013 में हुई केदारनाथ त्रासदी एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसकी फिल्म बनाते वक्त बहुत गहराई से सोचने और बनाने की जरुरत थी.कन्फ्यूज्ड प्लॉट, अधूरी स्क्रिप्ट के साथ दर्शकों को ये समझने में दिक्कत होगी की फिल्म पूरी देखें या टिकट पैसे वसूल करने के इसे बर्दाश्त कर लें. खासकर तब जब केदारनाथ में पानी भरने के सीन को फिल्माया गया है.
शुभ्रा गुप्ता, इंडियन एक्सप्रेस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×