सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की अपकमिंग फिल्म ‘केदारनाथ’ को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है.लबें समय से इस फिल्म को लेकर कई विवाद सामने आते रहे हैं. लेकिन अब फिल्म के निर्माताओं के सामने चौंका देने वाली जानकारी सामने आई है.
दरअसल रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी की फिल्म 'केदारनाथ' के निर्माण को लेकर घोषणा की गई थी. फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर के प्रोडक्शन हाउस 'गाय इन द स्काई' के साथ मिलकर बनाने की बात सामने आई थी. लेकिन अब फिल्म के निर्माताओं के सामने चौंका देने वाली जानकारी सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, गोथिक एंटरटेनमेंट, वाशु भगनानी के पूजा एंटरटेनमेंट और फिल्म्स लिमिटेड और कोलकाता की इस्पात प्राइवेट लिमिटेड ने निर्माता कंपनी को कानूनी दस्तावेज भेज दिए हैं.
सूत्रों की मानें तो, फिल्म का निर्माण पहले प्रेरणा अरोड़ा और एकता कपूर करने वाली थीं लेकिन रोनी ने बाद में इसकी कमान अपने हाथों में ले ली. जिसके बाद अभिषेक कपूर ने फिल्म 'केदारनाथ' को कई महीनों तक शूट करने के बाद रोक दिया. फिल्म अपना दूसरा शेड्यूल शुरू करने के लिए तैयार थी लेकिन एकदम से आई इस खबर ने निर्माताओं के होश उड़ा दिए हैं.
रोनी स्क्रूवाला ने फिल्म की पूर्व निर्माता प्रेरणा अरोड़ा और एकता कपूर को एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत 14 करोड़ और आठ करोड़ रुपयों का भुगतान कर दिया था
रोनी के अधिग्रहण की घोषणा के पांच दिन बाद आरएसवीपी और गाय इन द स्काई को वाशु भागनानी से प्रेरणा और वाशु के बीच हुए समझौते के कानूनी कागजात मिले. इन दस्तावेजों से पता चला है कि प्रेरणा अरोड़ा ने फिल्म 'केदारनाथ' के भारतीय थियेट्रिकल अधिकार वाशु भगनानी को बेच दिए थे.
सूत्र ने बताया, "जब निर्माता इस परेशानी को कानूनी तरीके से सुलझाने की कोशिश कर रहे थे कि तभी कुछ दिनों के भीतर गोथिक एंटरटेनमेंट और कोलकाता की इस्पात प्राइवेट लिमिटेड ने भी प्रेरणा अरोड़ा द्वारा फिल्म केदारनाथ के भारतीय थियेट्रिकल अधिकार उन्हें बेचने की बात कही
उसने बताया कि फिल्म में निवेश करने वाले निर्माताओं एकता, भूषण, अभिषेक और रोनी को इन समझौतों के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी. कानूनी दस्तावेज प्राप्त होने के बाद अभिषेक कपूर ने खार पुलिस स्टेशन में एनसी दर्ज करवा दी है.
पहले भी हो चुके हैं विवाद
दरअसल फिल्म के बजट को लेकर डायरेक्टर अभिषेक कपूर की प्रोड्यूसरों से अनबन हो गई थी, जिसकी वजह से अभिषेक ने फिल्म से पल्ला झाड़ लिया था और फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोक दी गई थी. विवाद इतना बढ़ गया कि अभिषेक ने प्रोडक्शन हाउस से ही नाता तोड़ लिया था.
यह भी पढ़ें: सारा की पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ विवादों में, रिलीज डेट टली
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)