केरल के तिरुवनंतपुरम की एक महिला ने खुद को पॉपुलर सिंगर अनुराधा पौडवाल की बेटी बताया है. 45 साल की करमाला मॉडेक्स ने फैमिली कोर्ट में केस दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया वो पौडवाल की बेटी हैं. अनुराधा पौडवाल ने सिंगर अरुण पौडवाल से शादी की है.
द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, करमाला का दावा है कि जब वो सिर्फ चार साल की थी, तब पौडवाल ने उसे फॉस्टर पेरेंट्स को सौंप दिया था. करमाला का कहना है कि पौडवाल उस समय काफी बिजी रहती थीं, और वो तब एक बच्चे की परवरिश नहीं करना चाहती थीं.
‘चार-पांच साल पहले, मेरे फॉस्टर पिता ने मरने से पहले बताया था कि मेरी बायोलॉजिकल मां असल में अनुराधा पौडवाल हैं. मुझे बताया गया कि जब मैं चार साल की थी, तब मुझे मेरे फॉस्टर पेरेंट्स को सौंप दिया गया था. (पिता) पोन्नाचन, जो उस समय महाराष्ट्र में सेना में तैनात थे, वो अनुराधा के दोस्त थे. बाद में, उन्हें केरल ट्रांसफर कर दिया गया.’करमाला मॉडेक्स
खबर के मुताबिक, पोन्नाचन की पत्नी को भी नहीं मालूम था कि उनकी बेटी मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल की बेटी है. पोन्नाचन की पत्नी, अग्नीस की उम्र 82 साल है और वो अलजाइमर से पीड़ित हैं.
पिता की मौत के बाद करमाला ने पौडवाल से फोन के जरिए कई बार कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. उन्हें ये भी दावा किया कि उनका नंबर ब्लॉक कर दिया गया.
‘अब, हमने इसे कानूनी रूप से आगे बढ़ाने का फैसला किया है. वो मेरी मां है और मैं उन्हें अपनी जिंदगी में वापस चाहती हूं.’करमाला मॉडेक्स
करमला के वकील अनिल प्रसाद ने कहा कि तिरुवनंतपुरम में फैमिली कोर्ट ने 27 जनवरी को सुनवाई के लिए पौडवाल और उनके दो बच्चों को पेश होने के लिए कहा है. करमाला ने पौडवाल से 50 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)