ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kesari Review:क्रिटिक्स ने अक्षय के करियर की बेस्ट फिल्म करार दिया

‘केसरी’ 1897 की ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ पर आधारित है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'केसरी' होली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले ही फिल्म को क्रिटिक्स से और सोशल मीडिया पर अच्छे रिव्यू मिलने लगे हैं. 1897 की 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' पर आधारित है इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी अहम रोल निभा रही हैं.

यह भी पढ़ें: Kesari Movie Review

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस ऐतिहासिक जंग में 21 सिख सैनिकों वाली सेना की एक टुकड़ी ने 10,000 अफगान सैनिकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को आउटस्टैंडिग बताया है. 'केसरी' को 5 में से 4 स्टार देते हुए तरण आदर्श ने लिखा, 'केसरी में इतिहास के इस जरुरी चैप्टर को शानदार तरीके से दिखाया गया है. राष्ट्रवाद, देशभक्ति, हीरोइज्म- केसरी में सबकुछ है.'

तरण आदर्श ने फिल्म को अक्षय कुमार के करियर की बेस्ट फिल्म बताया है. वहीं अनुराग सिंह के डायरेक्शन की भी तारीफ की गई है.

डायरेक्टर शशांक खैतान ने भी फिल्म को पावरफुल बताया है. खैतान ने ट्विटर पर लिखा, 'हिम्मत और बलिदान से भरी हुई 'केसरी' एक पावरफुल फिल्म है. इतने शानदार हिंदी डेब्यू के लिए बधाई हो अनुराग सिंह. फिल्म में एक्शन सीन और डायलॉग आपके रोंगटे खड़े कर देंगे.'

0

अमुल विकास मोहन ने लिखा, 'हर भारतीय को 'केसरी' जरूर देखनी चाहिए. मैंने लंबे वक्त बाद किसी फिल्म में इतने इमोशन महसूस किए हैं. अनुराग सिंह, आपने क्या शानदार डायरेक्शन किया है. आप इस फिल्म के असली हीरो हैं.'

मोहन ने अक्षय कुमार की एक्टिंग की भी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि आखिरी 20 मिनट में वो सबसे शानदार लगे हैं.

‘केसरी’ को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स ने प्रोड्यूस किया है. अक्षय इस फिल्म में हवलदार इश्वर सिंह का किरदार निभा रहे हैं. वहीं परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी के रोल में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×