ADVERTISEMENTREMOVE AD

Koffee With Karan: हार्दिक पंड्या से लेकर दीपिका पादुकोण तक... शो के बड़े विवाद

छह सीजन के टेलीकास्ट होने के बाद, करण जौहर ने घोषणा की है कि शो अगले सीजन के लिए नहीं लौटेगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर का पॉपुलर चैट शो Koffee With Karan अब टीवी पर नहीं दिखेगा. छह सीजन के टेलीकास्ट होने के बाद, करण जौहर ने घोषणा की है कि शो अगले सीजन के लिए TV पर नहीं, बल्कि ऑनलाइन आएगा. ये घोषणा करते हुए करण जौहर ने लिखा, "मैं ये सोचना पसंद करूंगा कि हमने प्रभाव डाला है और पॉप कल्चर के इतिहास में अपनी जगह बनाई है."

ये सच है कि ये शो टीवी पर सबसे ज्यादा चलने वाले शो में से एक है. 'Love it or hate it, but you can't ignore it' - इस शो के साथ भी कुछ यही वाला हिसाब है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉप कल्चर में अपनी जगह बना चुके इस शो ने भले टैलेंट न लॉन्च किए हों, लेकिन विवाद खूब लॉन्च किए हैं. एक नजर शो के बड़े विवादों पर.

हार्दिक पंड्या की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी

जब-जब विवादित एपिसोड्स की बात की जाएगी, हार्दिक पंड्या और केएल राहुल का एपिसोड सबसे ऊपर आएगा, क्योंकि यही इकलौता एपिसोड है जिसे प्लेटफॉर्म ने ऑनलाइन हटा दिया है.

सीजन 6 में आए हार्दिक पंड्या ने शो में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद दोनों की काफी आलोचना हुई थी. इस विवाद के बाद शो ने इस एपिसोड को ऑनलाइन हटा दिया था. हार्दिक ने इसके लिए सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी. वहीं, बीसीसीआई ने दोनों क्रिकेटरों को मैच के लिए सस्पेंड भी कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना ने शुरू की नेपोटिज्म पर बहस

नेपोटिज्म को लेकर कंगना रनौत और करण जौहर के बीच विवाद भी इसी शो से शुरू हुआ था. कंगना सीजन 5 में अपनी फिल्म 'रंगून' के प्रमोशन के लिए सैफ अली खान के साथ पहुंची थी. इस दौरान कंगना ने करण जौहर को नेपोटिज्म का फ्लैगबियरर कहा था, जिसके बाद से इसे लेकर बहस छिड़ गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रणवीर सिंह का अनुष्का पर कमेंट

एक्टर रणवीर सिंह ने भी शो में अनुष्का शर्मा को लेकर आपत्तिजनक कमेंट दिया था, रणवीर और अनुष्का साल 2011 में शो में साथ आए थे. इस दौरान रणवीर ने अनुष्का को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किया था. इस कमेंट पर तब तो विवाद नहीं हुआ, लेकिन साल 2019 में हार्दिक पांड्या के एपिसोड के बाद अनुष्का-रणवीर की ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इसके बाद रणवीर सोशल मीडिया पर वो महिलाओं के निशाने पर थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलिया भट्ट की GK

फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने के साथ ही आलिया ट्रोलिंग का शिकार हो गई थीं. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की कास्ट जब कॉफी विद करण सीजन 4 में आए थे, तब आलिया भट्ट ने रैपिड फायर राउंड में प्रणब मुखर्जी की जगह, पृथ्वीराज चौहान को भारत का राष्ट्रपति बता दिया था. बस फिर क्या था! अपनी जनरल नॉलेज के लिए आलिया को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा. इससे वो आज तक नहीं उबर पाई हैं, और अक्सर आलिया को इसकी वजह से ट्रोल होना पड़ता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर और रणबीर सिंह

कॉफी विद करण के तीसरे सीजन के सबसे विवादित एपिसोड्स में से एक दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर का एपिसोड था. दीपिका ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड और सोनम ने अपने पहले को-स्टार — रणबीर कपूर को लेकर जमकर गॉसिप की थी. जब दीपिका से पूछा गया कि रणबीर को किस प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहिए, तो उनका जवाब था - कॉन्डोम. कहा गया था कि ऋषि और नीतू कपूर इससे बिल्कुल खुश नहीं थे.

इसके अलावा शो में कई सितारों ने ऐसी बातें बोली, जिनपर खूब चर्चे हुए. एक्टर इमरान हाश्मी ने एक एपिसोड में ऐश्वर्या राय बच्चन को 'प्लास्टिक' कह दिया था. वहीं, अनुष्का शर्मा की लिप जॉब के लिए भी उन्हें काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. करीना का प्रियंका चोपड़ा के एक्सेंट पर कमेंट करना भी खूब सुर्खियां बना था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×