ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत रत्न लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन, भाई और भतीजे ने दी मुखाग्नि

शाहरुख खान ने लताजी के पैर छूकर श्रद्धांजलि दी. तीनों सेनाओं ने भी सलामी दी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) पंच तत्व में विलीन हो गईं. राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया गया. उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदित्य उन्हें मुखाग्नि दी. पीएम मोदी सहित बॉलीवुड की कई बड़ी मशहूर हस्तियां मौजूद रहीं. लता जी के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा. देशभर में झंडा आधा झुका रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख खान-सचिन तेंदुलकर विदाई देने पहुंचे

शाहरुख खान मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में अंतिम विदाई देने पहुंचे. शाहरुख के साथ सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और रश्मि ठाकरे भी शिवाजी पार्क पहुंच श्रद्धांजलि दी. शिवाजी पार्क में राज ठाकरे, सुप्रिया सुले, शरद पवार, पीयूष गोयल को भी देखा गया. फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई स्थित उनके आवास 'प्रभुकुंज' पहुंचे थे.

तिरंगे में लिपटकर आखिरी सफर पर हुईं रवाना

लता मंगेशकर तिरंगे में लिपटकर आखिरी सफर पर रवाना हुई. लता मंगेशकर ने कई मधुर गीत गाए और संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज किया. उनके निधन से सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी काफी दुखी नजर आए. जैसे ही उनके पार्थिव शरीर को उनके पेडर रोड स्थित घर से अंतिम संस्कार के लिए शिवाजी पार्क के लिए ले जाया जाने लगा. धीरे-धीरे रोड पर लोगों की भीड़ दिखने लगी. फैन्स अपनी गायिका को आखिरी विदाई देने के लिए इकट्ठा होने लगे.

29 दिनों से हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को सुबह 8.12 बजे निधन हो गया. वे 92 साल की थीं. वे पिछले 29 दिनों से मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती थीं. वहां उनका कोरोना संक्रमण और निमोनिया का इलाज चल रहा था. उन्‍हें कई दिन वेंटीलेटर और आईसीयू में भी रखा गया था. महान गायिका लता मंगेशकर का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद शनिवार को उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×