मशहूर सिंगर लता मंगेशकर 28 दिन हॉस्पिटल बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गईं हैं. 90 साल की लता को निमोनिया की शिकायत के बाद को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हॉस्पिटल से छुट्टी होने के बाद लता की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो नर्सों के साथ नजर आ रही हैं.
लता मंगेशकर की सेहत के बारे में सुनते ही फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक सभी उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे थे. ऐसे में लता की वायरल तस्वीर देखने के बाद फैंस में खुशी का माहौल है.
लता ने अपने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने की खबर सोशल मीडिया पर दी थी. उन्होंने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और फैंस का शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने लिखा कि "नमस्कार, पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी. मुझे निमोनिया हुआ था. डॉक्टरों ने कहा कि मुझे अस्पताल में रहकर इलाज कराना चाहिए और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद घर वापस लौटना चाहिए. माई और बाबा के आशीर्वाद से आज मैं घर वापस लौट आई हूं."
उन्होंने ये भी लिखा,
मेरे सभी शुभचिंतकों का हृदय से आभार. आपकी प्रार्थनाएं और शुभकामनाओं ने काम किया और मैं इसके लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं. ब्रीच कैंडी के मेरे सभी डॉक्टर मेरे लिए देवदूत के समान रहे, मैं उनका भी शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. नर्सिग स्टाफ असाधारण रहा है. आपका अंतहीन प्यार और आशीर्वाद अनमोल है. फिर से धन्यवाद.
लता ने 28 सितंबर को ही अपना 90 जन्मदिवस मनाया था. उन्हें साल 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से नवाजा गया. उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में गाने गाए हैं.
यह भी पढ़ें: हॉस्पिटल से घर लौंटी लता मंगेशकर, फैंस को कहा थैंक यू
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)