ADVERTISEMENTREMOVE AD

लता मंगेशकर के निधन से बॉलीवुड गमगीन, सितारों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

अक्षय कुमार ने लिखा, ऐसी आवाज को कोई कैसे भूल सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. कोरोना संक्रमित होने की वजह से 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन जिंदगी की जंग लड़ते हुए आखिरकार लता ताई हार गईं. रविवार सुबह 8:12 मिनट पर आखिरी सांस ली. उनके जाने से बॉलीवुड सदमे में हैं. सितारों ने उन्हें नम आखों से श्रद्धांजलि दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने लता ताई के निधन पर शोक प्रकट कर ट्वीट किया कि, 'मेरी आवाज ही पहचान है, अगर याद रहे...और ऐसी आवाज को कोई कैसे भूल सकता है. लता मंगेशकर जी के निधन से गहरा दुःख हुआ. मेरी संवेदना और प्रार्थना.ओम् शांति.'

0

विशाल ददलानी ने ट्वीट की जरिए लता दीदी को याद करते हुए लिखा, इस नुकसान को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. लता जी की आवाज इंडिया की पहचान है और हमेशा रहगी.

हंसल मेहता ने भी लता मंगेशकर को नम आंखो से याद कर श्रद्धांजलि दी और कहा, कोकिला चलती है. स्वर्ग धन्य है. दूसरी लता जी कभी नहीं होंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड के अन्य सितारों ने भी लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देते हुए ट्वीट कर जरिए श्रद्धांजलि दी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुपम खेर ने लता दीदी को याद करते एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने स्वर कोकिला की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) हमारे बीच से कहीं जा ही नहीं सकतीं. उनकी छवि और उनकी आवाज हर भारतीय के दिल और आत्मा में हमेशा के लिए छाई रहेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×