लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. कोरोना संक्रमित होने की वजह से 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन जिंदगी की जंग लड़ते हुए आखिरकार लता ताई हार गईं. रविवार सुबह 8:12 मिनट पर आखिरी सांस ली. उनके जाने से बॉलीवुड सदमे में हैं. सितारों ने उन्हें नम आखों से श्रद्धांजलि दी.
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने लता ताई के निधन पर शोक प्रकट कर ट्वीट किया कि, 'मेरी आवाज ही पहचान है, अगर याद रहे...और ऐसी आवाज को कोई कैसे भूल सकता है. लता मंगेशकर जी के निधन से गहरा दुःख हुआ. मेरी संवेदना और प्रार्थना.ओम् शांति.'
विशाल ददलानी ने ट्वीट की जरिए लता दीदी को याद करते हुए लिखा, इस नुकसान को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. लता जी की आवाज इंडिया की पहचान है और हमेशा रहगी.
हंसल मेहता ने भी लता मंगेशकर को नम आंखो से याद कर श्रद्धांजलि दी और कहा, कोकिला चलती है. स्वर्ग धन्य है. दूसरी लता जी कभी नहीं होंगी.
बॉलीवुड के अन्य सितारों ने भी लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देते हुए ट्वीट कर जरिए श्रद्धांजलि दी
अनुपम खेर ने लता दीदी को याद करते एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने स्वर कोकिला की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) हमारे बीच से कहीं जा ही नहीं सकतीं. उनकी छवि और उनकी आवाज हर भारतीय के दिल और आत्मा में हमेशा के लिए छाई रहेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)