ADVERTISEMENTREMOVE AD

लता मंगेशकर को जन्मदिन पर मिलेगा ‘डॉटर ऑफ द नेशन’ का खिताब

लता मंगेशकर को सरकार ‘डॉटर ऑफ दि नेशन’ के सम्मान से नवाजेगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लता मंगेशकर के 90वें जन्मदिन पर सरकार उन्हें एक खास सम्मान से नवाजने जा रही है. स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता को 70 साल तक संगीत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए 'डॉटर ऑफ दि नेशन' का खिताब दिया जाएगा. कवि-गीतकार और सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी इस मौके लिए लिख खास गाना तैयार कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार से जुड़े एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट्स में लिखा गया है कि

‘’मोदी जी लता जी की आवाज के बहुत बड़े फैन हैं. वे भारत की सभी आवाजों का प्रतिनिधित्व करती हैं. उन्हें सम्मानित करना देश की बेटी को सम्मान देना है. हमने उन्हें यह खिताब उनके 90वें जन्मदिन पर देने का फैसला किया है.” 

लता हाल ही में इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल पर अपने रिएक्शन की वजह से वो चर्चा में आईं थीं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि "अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है, तो मैं अपने आप को खुश किस्मत समझती हूं." लेकिन उन्होंने ये भी कहा था कि,

लेकिन मुझे ये भी लगता है कि नकल करने से आपको लंबे समय तक सफलता नहीं मिल सकती है. किशोर दा, मोहम्मद रफी, आशा भोंसले और मुकेश के गाने गाकर नए गायकों को कुछ ही समय के लिए अटेंशन मिलती है, लेकिन ये ज्यादा समय तक नहीं रहती.

हाल ही में रानू मंडल नाम की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो में रानू एक रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाते हुए नजर आ रहीं थीं. इस गाने को सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही रानू रातों-रात फेमस हो गईं और उन्हें रियलिटी शो के अलावा बॉलीवुड से भी गाने के ऑफर मिलने लगे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लता को मिल चुके हैं कई अवॉर्ड

गायकी की दुनिया में अहम योगदान के लिए लता को अब तीन अवॉर्ड मिल चुके हैं. साल 1972 में परिचय के लिए साल 1974 में फिल्म कोरा ‘कागज’ के लिए और साल 1990 में ‘लेकिन’ के लिए. इसके अलावा सरकार उन्हें पद्म भूषण, दादा साहब फाल्के, पद्म विभूषण और भारत रत्न से भी सम्मानित कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर की रानू मंडल को नसीहत, ‘नकल मत करो, ऑरिजनल बनो’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×