ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन:घरेलू हिंसा के खिलाफ कोहली,माधुरी समेत सितारों की अपील

कोरोना वायरस की वजह देशभर में लॉकडाउन है. दफ्तर, कामकाज सब बंद है. इस बीच घरेलू हिंसा में इजाफे की खबर है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस की वजह देशभर में लॉकडाउन है. दफ्तर, कामकाज सब बंद है. इस बीच घरेलू हिंसा में इजाफे की खबर है. राष्ट्रीय महिला आयोग का कहना है कि 21 दिन लॉकडाउन लागू होने के बाद घरेलू हिंसा के मामले बढ़ गए हैं और इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग के पास ऑनलाइन दर्ज कराई जा रही है. ऐसे में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, रोहित शर्मा, फरहान अख्तर, माधुरी दीक्षित समेत कई फिल्मी और स्पोर्ट्स सितारों ने हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

#LetsPutLockdownOnDomesticViolence

इन सितारों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो पुरुषों और महिलाओं को घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कह रहे हैं. वीडियो में ये अपील की गई है कि अगर कोई घरेलू हिंसा का सर्वाइवर है, या अपने पड़ोस में घरेलू हिंसा होते देख रहा है तो उसे आगे आकर इसके खिलाप रिपोर्ट दर्ज कराना चाहिए. #LetsPutLockdownOnDomesticViolence के मैसेज वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. विराट कोहली के इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर एक घंटे में इसे 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.

उत्तर भारत से मिली है ज्यादा शिकायतें

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का कहना है कि लॉकडाउन लागू होने के बाद 24 मार्च से 1 अप्रैल तक 9 दिनों में करीब 69 शिकायतें दर्ज कराई गई है और ये एक के बाद एक बढ़ते जा रहे हैं. एक-दो शिकायतें तो निजी ईमेल पर भी आएं हैं. रेखा शर्मा ने बताया कि घरेलू हिंसा की शिकायतें ज्यादातर उत्तर भारत से मिली है, इनमें दिल्ली, यूपी और पंजाब राज्य की शिकायतें सबसे अधिक हैं. उन्होंने कहा, घर बैठे पुरुष तनाव के कारण अपनी भड़ास महिलाओं पर निकाल रहे हैं इसिलए ऐसी शिकायतें अधिक आ रही है.

महिलाओं से किया शर्मा ने किया अनुरोध

महिला आयोग की अध्यक्ष ने महिलाओं से अनुरोध किया कि अगर किसी तरह की घरेलू हिंसा होती है तो वह इस बारें में बताएं. साथ ही उन्होंने मीडिया से भी कहा कि वह इस बारे में हमें अपडेट दे सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×