लॉकडाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और घर पर बैठे-बैठे पक गए हैं तो आपके लिए आरजे स्तुति लेकर आई है कुछ ऐसी डॉक्यूमेंट्रीज, फिल्म्स और वेब सीरीज की लिस्ट जिन्हें देखकर आप अपना मन बहला सकते हैं.
असुर
अरशद की ये वेब सीरीज एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसे आप वूट पर देख सकते हैं. सीरीज में अच्छाई और बुराई के बीच संघर्ष को दिखाया गया है. शो में दर्शकों को दो बिल्कुल अलग दुनिया का सफर कराया गया है-जहां एक तरफ फॉरेंसिक साइंस है और दूसरी ओर भारतीय पौराणिक कथाओं के रहस्य हैं.
स्पेशल ऑप्स
अगर आपको एक्शन, थ्रिलर और सस्पेन्स तीनो एक साथ देखना है, स्पेशल ऑप्स आपके लिए बेहतर ऑप्शन है. दमदार स्क्रिप्ट के साथ साथ केके मेनन की शानदार एक्टिंग आपको अंत तक बांध कर रखेगी. स्पेशल ऑप्स को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
पुष्पावल्ली
गब्बर, शाकाल और मोगेम्बो जैसे खलनायक का जलवा आपको दिखा होगा लेकिन खलनायिकाओं की कहानी कम देखने को मिलती है और वह भी चुलबुली और जिंदादिल. पुष्पावल्ली देखिये आपको पसंद आएगी.
मस्का
फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो मूवी स्टार बनने का ख्वाब देखता है, लेकिन जब उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है तो उसे सपने और भ्रम के बीच का अंतर पता चलता है और वह जिंदगी के उद्देश्य को बखूबी समझ पाता है. अगर आपको रोमांस और दोस्ती पर बनी फिल्में देखना पसंद है ओ आपको ये जरूर पसंद आएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)