ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीकेंड कलेक्शन के मामले में ‘लव आज कल’ को नहीं मिला दर्शकों का लव

फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘लव आज कल’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई के साथ ओपनिंग की थी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने फर्स्ट डे 12.40 करोड़ का कारोबार किया. लेकिन इम्तियाज अली की 1989 और 2020 की लव स्टोरी पर बनी इस फिल्म को दूसरे दिन से कमाई के मामले में पिछड़ते हुए देखा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस फिल्म की कमाई के आंकड़े सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इसके मुताबिक लव आज कल ने दो दिन में कुल 20.41 करोड़ की कमाई की है.

हालांकि इस फिल्म ने कार्तिक आर्यन की हाल हीं में रिलीज हुई फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के मुकाबले ज्यादा नंबर के साथ ओपनिंग की है.

अगर इस फिल्म को मिले रिव्यू के बारे में बात करें, तो वो भी निगेटिव ही मिले हैं. आलोचकों के चलते भी इस फिल्म को नुकसान पहुंचा है. स्क्रॉल की नंदिनी रामनाथ ने फिल्म को लेकर कहा-

“लव आज कल नॉन सिक्वेटर कंवर्शेसन और फिलोसॉफिकल म्यूजिक से भरा हुआ है, लेकिन इस फिल्म में सबसे अच्छा इसका डायलॉग-फ्री मोंटाज हैं, जो इसके कालातीत की ब्यूटी और प्योरिटी को दिखाता है, जिसका मक्सद लिए ये फिल्म चलती है.”

बता दें कि, इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म, साल 2009 में आई 'लव आज कल' की रीमेक है. फिल्म में कार्तिक आर्यन ने डबल रोल निभाया है. वो 'वीर' और 'रघु' के रोल में दिखेंगे. वहीं, सारा अली खान 'जोई' के रोल में होंगी, और न्यूकमर आरुशी शर्मा 'लीना' के रोल में नजर आएंगी.

कार्तिक और सारा की ऑनलाइन केमिस्ट्री इस फिल्म के जरिए पहली बार पर्दे पर दिखी गई है. सारा को कार्तिक वैसे भी काफी पसंद हैं. करण जौहर के शो में सारा ने ये कबूल किया था कि उन्हें कार्तिक पसंद हैं और वो उन्हें डेट करना चाहती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×