बॉलीवुड में बड़े स्टार और बजट की फिल्मों पर छोटे स्टार और छोटे बजट की फिल्में भारी पड़ती दिख रही हैं. बड़े बजट और बड़े स्टार के साथ शुरू गई गई ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन जहां 52 करोड़ से ज्यादा रुपये कमाए. वहीं छठे दिन तक इसका कलेक्शन सिर्फ 4 करोड़ ही रह गया.अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये फिल्म अपने 300 करोड़ के बजट की लागत निकाल पाएगी या फिर प्रोड्यूसर्स को नुकसान पहुंचाएगी
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' और 'रेस 3' का हाल एक-जैसा है. बात करें सलमान खान की फिल्मों की तो, ये माना जाता है कि बॉलीवुड के भाई जान की फिल्म उनके नाम से चलती हैं लेकिन हालिया आंकड़े ये सोचने पर मजबूर करते हैं कि, अगर फिल्म की कहानी में दम न हो तो बड़े स्टार्स और बड़े बजट की फिल्मों को दर्शक नकार देते हैं. इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री के साथ आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड के बॉक्सऑफिस कलेशन में छप्पर फाड़ कमाई के आगाज किया है.
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' का जलवा चौथे हफ्ते भी बरकरार रहा. 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली इस छोटे बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिर पर ताबड़तोड़ कमाई की. तीसरे हफ्ते में फिल्म ने खुदको 100 करोड़ के क्लब में शामिल कर लिया. चौथे हफ्ते में फिल्म को दर्शकों का साथ मिला और 'बधाई हो' ने 118.10 करोड़ की कमाई की.
आयुष्मान खुराना की अंधाधुन
आयुष्मान खुराना की एक और छोटे बजट वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया दिया. एक्ट्रेस राधिका आप्टे और तब्बू स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन यानी कि शुक्रवार को 2.70 करोड़ का बिजनेस किया. ये फिल्म 100 करोड़ के कब्ल मेंं शामिल होने में कामयाब रही.
राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’
राजकुमार राव की फिल्म ने रिलीज होते ही साथ अपनी पकड़ इतनी मजबूत बना ली कि कई शहरों में शो हाउसफुल रहे. राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ने बॉलीवुड की लीड एक्ट्रेस आलिया को पीछे छोड़ दिया अक्टूबर में आए कलेक्शन के आंकड़ों में 123.84 करोड़ की कमाई की वहीं छोटे बजट की फिल्म ‘स्त्री’ ने 125.57 करोड़ की कमाई की.
कार्तिक आर्यन की ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' कुछ ही वक्त में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. कोई भी बड़ा स्टार न होने के बावजूद इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की. इस फिल्म ने कमाई के मामले में अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को जमकर टक्कर दी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ की कमाई की.
ये भी पढ़ें : बॉलीवुड स्टार्स के आलीशान घर, जिसे देखकर ठहर जाएंगी आपकी नजरें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)