ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फिल्‍म में माधुरी ने ली श्रीदेवी की जगह, जाह्नवी ने दी जानकारी

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सोमवार को खुद यह खबर साझा की.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्ममेकर अभिषेक वर्मन की नई फिल्म में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की जगह माधुरी दीक्षित नजर आएंगी. श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सोमवार को ये खबर साझा की.

इसके साथ ही जाह्नवी ने माधुरी और श्रीदेवी की एक तस्वीर भी साझा की, जो एक समय में एक-दूसरे की प्रतिद्वंद्वी मानी जाती थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे माधुरी को मिली श्रीदेवी की फिल्म

करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस 'धर्मा प्रोडक्शंस' के बैनर तले एक फिल्म बन रही है, जिसे अभिषेक वर्मन डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म का नाम है 'शिद्दत'. इसमें पहले श्रीदेवी अहम किरदार निभाने वाली थीं. फिल्म में श्रीदेवी की कास्टिंग फाइनल हो चुकी थी. लेकिन पिछले महीने उनके निधन के बाद फिल्म को लेकर सवाल उठने लगे.

ऐसे में करण जौहर ने माधुरी दीक्षित को इस फिल्म के लिए कास्ट किया. इस बात से जाह्नवी काफी खुश हैं और उन्होंने इंटस्टाग्राम पर एक इमोशनल सा मैसेज माधुरी के नाम लिख डाला. उन्होंने लिखा:

“अभिषेक वर्मन की अगली फिल्म मेरी मां के दिल के बेहद करीब थी. पापा, खुशी और मैं माधुरी जी के शुक्रगुजार हैं कि वो अब इस खूबसूरत फिल्म का हिस्सा हैं.”  
-जाह्नवी कपूर

बता दें कि करण जौहर के प्रोडक्शन तले बन रही इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर अहम किरदार में नजर आएंगे.

0

'जीरो' में दिखेंगी श्रीदेवी

श्रीदेवी आखिरी बार फिल्म 'मॉम' में नजर आई थीं, जिसमें उनकी दमदार एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे. शाहरुख खान, कैटरीना कैफ अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 'जीरो' में भी श्रीदेवी गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगी.

श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई में दुर्घटनावश बाथटब में डूबने से निधन हो गया था. इस खबर से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री समेत भारत और दुनियाभर में मौजूद श्रीदेवी के फैंस को गहरा सदमा लगा. 28 फरवरी को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया था.

(इनपुट: IANS)

देखें तस्वीरें - फुरसत के पलों में क्या कर रही हैं करीना-जाह्नवी: देखें-तस्वीरें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×