ADVERTISEMENTREMOVE AD

मल्लिका सहरावत ने कहा,नजदीकी नहीं बनाई तो फिल्मों से निकाल दिया 

मल्लिका सहरावत ने कहा, रोल के लिए मैंने समझौते नहीं किए 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बड़े पर्दे पर अपने अंतरंग दृश्यों से दर्शकों को चौंकाने वाली अभिनेत्री मल्लिका सहरावत का कहना है कि इस इमेज की एक कीमत है क्योंकि डायरेक्टर्स, को-एक्टर्स समेत सभी लोगों को लगता था कि वह आसानी से ‘ समझौता ' कर लेगी. वर्ष 2004 में आई फिल्म ‘मर्डर ' से बड़े पर्दे पर बोल्ड सीन का पर्याय बनी मल्लिका का कहना है कि इस इमेज से लोगों को उनके चरित्र पर टिप्पणी करने का मौका मिल गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मल्लिका ने ‘कहा , ‘मेरे ऊपर कई आरोप हैं. अगर बड़े पर्दे पर आप शॉर्ट स्कर्ट पहनते हैं, किस करते हैं तो आपको बेहिचक चरित्रहीन समझ लिया जाता है. उन्होंने कहा

मुझे फिल्मों से इसलिए बाहर निकाल दिया गया क्योंकि अभिनेता कहते थे कि तुम मेरे साथ संबंध क्यों नहीं बना सकती. अगर तुम बड़े पर्दे पर ऐसा कर सकती हो तो निजी जिंदगी में ऐसा करने में क्या आपत्ति है इसलिए मेरे हाथ से कई फिल्में चलीं गईं.
मल्लिका सहरावत, बॉलीवुड अभिनेत्री 

‘ मुझे सिर्फ किसिंग सीन के लिए याद किया जाता है’

मल्लिका ने कहा कि यह समाज की सोच को प्रतिबिंबित करता है,जिसका सामना महिलाएं हमारे देश में करती हैं. उन्होंने कहा 'मैं किस तरह के इलाके से आती हूं और मैंने कितना संघर्ष किया इस सब को नजरअंदाज किया जाता है. बस यही याद किया जाता है कि मैंने स्‍क्रीन पर कितने किस किए हैं.

सहरावत ने कहा कि कैसे निर्देशक उन्‍हें अजीब समय पर मिलने बुलाते थे. उन्‍होंने कहा, 'मैं अपनी सोच में बिलकुल साफ हूं और किसी भी तरह का समझौता नहीं कर सकती. मुझे खुद पर काफी गर्व है. एक समय ऐसा भी था,जब निर्देशक मुझे सुबह तीन बजे मिलने बुलाते थे. मैं इस सब के बारे में बात करने से काफी डरती थी कि क्योंकि लोग उल्टे मुझे पर आरोप लगा सकते थे. . मुझे लगता था जैसे मैंने ही कुछ ऐसा किया हो जिससे डायरेक्टर मुझसे ऐसी बातें करते हैं.

मल्लिका सहरावत आखिरी बार फिल्‍म 'डर्टी पॉलिटिक्‍स' (2015) में नजर आई थीं. उनकी दूसरी फिल्म जीनत भी जल्द आने वाली है. मल्लिका सहरावत इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'द स्टोरी' को प्रमोट कर रही हैं. उन्होंने 2003 में 'ख्वाहिश' फिल्म शुरुआत की थी. हालांकि मर्डर के चुंबन दृश्यों से वे काफी चर्चा में आ गई थीं.

ये भी पढ़ें - बारिश के मौसम में बॉलीवुड के ये गाने आपको झूमने पर कर देंगे मजबूर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×