ADVERTISEMENTREMOVE AD

डायरेक्टर की अवॉर्ड वापसी, 13 साल बाद लौटाया पद्मश्री सम्मान

2006 में अरिबम श्याम शर्मा को दिया गया था पद्मश्री सम्मान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मणिपुरी फिल्ममेकर अरिबम श्याम शर्मा ने पद्मश्री सम्मान लौटाने का फैसला लिया है. उन्होंने Citizenship (Amendment) Bill के विरोध में अवॉर्ड वापसी की घोषणा की है. शर्मा को साल 2006 में सरकार ने पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

83 साल के अरिबम श्याम शर्मा ने 14 फीचर और 31 नॉन-फीचर फिल्में बनाई हैं. मीडिया से बातचीत में शर्मा ने कहा कि उन्होंने नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ये अवॉर्ड वापस देने का फैसला लिया है.

एक राज्य के तौर पर उन्हें हमारी इज्जत करनी चाहिए. जब उत्तर-पूर्वी के राज्य मिलकर सरकार में किसी चीज का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो सरकार को इसपर सोचना चाहिए. अगर वो इसपर विचार नहीं करेंगे, तो जाहिर है कि हमें विरोध करना पड़ेगा.
अरिबम श्याम शर्मा

अरिबम श्याम शर्मा मणिपुर के जाने-माने फिल्ममेकर हैं. उन्होंने 1972 में आई पहली मणिपुरी फिल्म 'Matamgi Manipur' से एक्टिंग में डेब्यू किया था. साल 2006 में मणिपुरी सिनेमा में योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. उन्हें ये सम्मान डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के हाथों से मिला था.

0

नागरिकता संशोधन विधेयक पर लगातार विरोध

नागरिकता संशोधन विधेयक में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए गैर-मुस्लिम शर्णार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है.

इस विवादित विधेयक के खिलाफ उत्तर-पूर्वी राज्यों में विरोध लगातार जारी है. 8 जनवरी को ये विधेयक लोकसभा में पास किया गया था. राज्यसभा में अभी ये बिल पास नहीं हुआ है.

रविवार को असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल कुमार महंता ने कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. केंद्र की मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए महंका ने कहा कि अगर राज्यसभा में ये विधेयक पास हो जाता है, तो राज्य में अस्थिर स्थिति पैदा हो जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×