ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरे से अरावली तक, जंगलों को काटने के बुरे नतीजे होंगे:मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी, दीया मिर्जा ने की लोगों से अपील- पेड़ काटने के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई में कारशेड के लिए ‘आरे’ जंगल को काटने का फैसला, तो बुलेट ट्रेन के लिए करीब 50,000 मैंग्रोव्स को हटाने का आदेश, विकास के नाम पर पेड़ों का काटना जारी है. इसी के खिलाफ एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपनी आवाज उठाई है और लोगों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में मेट्रो कारशेड बनाने के लिए ‘आरे’ जंगलों को काटने के फैसले के खिलाफ पिछले कई दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी इसके खिलाफ अपनी आवाज उठा चुके हैं, और अब इसमें मनोज बाजपेयी भी शामिल हो गए हैं.

मनोज बाजपेयी ने ट्विटर पर लोगों से अपील करते हुए लिखा,

‘मुंबई में आरे जंगल, गुड़गांव में अरावली, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट... ‘विकास’ के नाम पर जंगलों को काटने के बुरे परिणाम होंगे. वक्त आ गया है कि हम जवाब दें. आप सभी 20-27 सितंबर के बीच अपने शहर में होने वाले ग्लोबल क्लाइमेट स्ट्राइक इंडिया में हिस्सा लें.’

एक्टर दीया मिर्जा ने भी सोशल मीडिया पर लोगों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है.

अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की आलोचना

जहां एक ओर बाजपेयी और दीया मिर्जा जैसे सितारे मेट्रो कारशेड बनाने के लिए आरे जंगल के कटने का विरोध कर रहे हैं, वहीं मेट्रो में सफर करने के लिए अक्षय कुमार और मेट्रो की तारीफ करने के लिए अमिताभ बच्चन को आलोचना का शिकार होना पड़ा.

अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट में लिखा था,

‘मेरे एक दोस्त को मेडिकल इमरजेंसी थी, उसने कार के बदले मेट्रो से जाने का फैसला लिया. वापस आया तो वो मेट्रो से काफी प्रभावित दिखा और कहा कि यातायात करने का यह एक तेज, सुविधाजनक और कुशल साधन है. प्रदूषण का समाधान, ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, मैंने अपने बगीचे में लगाए हैं, क्या आपने ऐसा किया है?’

इस ट्वीट के बाद नाराज लोग उनके घर जलसा के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे. वहीं अक्षय कुमार भी मेट्रो की तारीफ कर लोगों के निशाने पर आ गए.

आरे जंगल में 2,700 से ऊपर पेड़ों के काटे जाने को लेकर पिछले कई दिनों से लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ दिन पहले लोगों ने करीब 3 किलोमीटर लंबी ह्यूमन चेन बनाई थी, जिसमें श्रद्धा कपूर भी शामिल हुईं थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×