अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘मिशन मंगल’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में 97.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
फिल्म ने पहले दिन गुरुवार को 29.16 करोड़ रुपये कमाए, शुक्रवार को 17.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया वहीं शनिवार को 23.58 करोड़ और रविवार को 27.54 करोड़ का बिजनेस किया. कुल मिला कर इस फिल्म ने 97.56 करोड़ की कमाई कर ली है.
कमाई के मामले में ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की सबसे जल्दी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है. लेकिन ये 'मिशन मंगल' इस साल की दूसरी सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर भी बन गई है. पहले पायदान पर सलमान खान स्टारर 'भारत' है.
अक्षय 3 सबसे बड़ी ओपनर (वीकेंड)
- मिशन मंगल - 2019- 97.56 करोड़ रुपये
- 2.0 -2018- 95 करोड़ रुपये
- केसरी - 2019- 78.07 करोड़ रुपये
क्या है फिल्म की कहानी
‘मिशन मंगल’ फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. ‘मिशन मंगल’ उन लोगों पर बनी है, जिन्होंने इंडिया के मिशन मंगल को कामयाब बनाया. इस फिल्म में अक्षय का रोल ऐसे साइंटिस्ट का है, जो एक यंग टीम को मुश्किलों के बीच प्रेरित करता है.
वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस ने भी 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. मिशन मंगल से क्लैश होने के बावजूद ये फिल्म ने कमाई की रफ्तार पकड़े हुए है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)