ADVERTISEMENTREMOVE AD

जाह्नवी नहीं, अर्जुन ने भी सहा डेब्यू से पहले मां को खोने का दर्द

जाह्नवी की पहली डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ जुलाई में रिलीज होने जा रही है.  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

24 फरवरी...ये वो काली तारीख है जो पूरी दुनिया को रूला गई.जी हां पिछले चार दशकों से लोगों के दिलों पर राज करने वाली श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. दुबई में रिश्तेदार मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए वो अपने पति बोनी कपूर और बेटी खुशी के साथ वहां गई थीं. बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर मुंबई में अपनी डेब्यू फिल्म 'धड़क' की शूटिंग में व्यस्तता के कारण शादी में शामिल नहीं हो पाईं...

ये वही डेब्यू फिल्म है, जिसके लिए श्रीदेवी ने कई सपने देखे थे. ये कहना गलत नहीं होगा की बेटी को स्क्रीन पर देखना उनका सबसे खूबसूरत ख्वाब बन गया था. लेकिन कहते हैं कि इश्वर की मर्जी के आगे एक पत्ता भी नहीं हिलता. श्रीदेवी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जाह्नवी की फिल्म आने से पहले ही वो दुनिया से रुख्सत हो गईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

21 साल की जाह्नवी धर्मा प्रोडक्शंस की अपकमिंग फिल्म 'धड़क' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली हैं. शशांक खेतान के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म इसी 6 जुलाई को रिलीज होनी है, लेकिन हम इसे नियति ही कहेंगे कि बेटी को बचपन से अदाकारी के गुर सिखाने वाली श्रीदेवी, बेटी की फिल्म रिलीज होने के 5 महीने पहले ही चली दुनिया छोड़कर चली गई.

ये भी पढ़ें-

मौत से पहले श्रीदेवी के आखिरी लम्हे, होटल में शनिवार रात क्या हुआ?

#Dhadak #धड़क

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

आपको बता दें कि ये दुख का पहाड़ सिर्फ जाह्नवी पर नहीं टूटा है, कुछ ऐसा ही 6 साल पहले जाह्नवी कपूर के सौतेले भाई अर्जुन कपूर के साथ भी हुआ था. अर्जुन कपूर बोनी कपूर की पहली पत्नी के बेटे हैं. अर्जुन 2012 में फिल्म 'इश्कजादे' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे थे, लेकिन इसके ठीक पहले अर्जुन की मां मोना कपूर का कैंसर से निधन हो गया था.

बोनी कपूर ने पहली शादी मोना कपूर से साल 1983 में की थी. बेटे अर्जुन कपूर और बेटी अंशुला कपूर के जन्म के बाद साल 1996 में बोनी ने मोना को तलाक दिया. इसी साल उन्होंने श्रीदेवी के साथ शादी रचाई थी. बोनी और श्रीदेवी की दो बेटियां हैं जाह्नवी और खुशी कपूर हैं.

अर्जुन कपूर अक्सर कहते हैं कि उन्हें जिंदगी भर इस बात का मलाल रहेगा कि उनकी मां उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर नहीं देख पाईं. यही मलाल कहीं न कहीं शायद जाह्नवी को भी हो रहा होगा, जो सपना श्रीदेवी ने देखा था, आज वो इसे अधूरा छोड़कर बहुत दूर चली गईं हैं.

ये भी पढ़ें-

मौत से पहले श्रीदेवी के आखिरी लम्हे, होटल में शनिवार रात क्या हुआ?

क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×