अप्रैल का 'इंपॉर्टेंट' महीना शुरू हो गया है. इस वक्त पूरा देश लोकसभा चुनावों की तैयारियों में लगा है. लेकिन आपको बता दें कि अप्रैल का ये महीना सिर्फ चुनावों की वजह से अहम नहीं हैं. एंटरटेनमेंट के लिहाज से भी अप्रैल का महीना काफी बड़ा है. इस महीने ऐसी फिल्में और शो रिलीज हो रहे हैं, जिसका फैंस महीनों से इंतजार कर रहे हैं.
Game of Thrones - गेम ऑफ थ्रोंस
दुनिया का सबसे बड़ा शो 'गेम ऑफ थ्रोंस' इस महीने अपना आखिरी सीजन लेकर आ रहा. पूरी दुनिया में इस शो की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है. इस शो का पिछला सीजन तीन साल पहले 2016 में आया था. तब से लेकर अब तक फैंस बेसब्री से इस फिनाले सीजन का इंतजार कर रहे हैं.
'गेम ऑफ थ्रोंस' का पहला एपिसोड 14 अप्रैल को आएगा. इस सीजन में कुल 6 एपिसोड होंगे, जो एक डॉक्यूमेंट्री जितने बड़े हो सकते हैं. पहले सीजन से फैंस जानना चाह रहे हैं कि वेस्टोरस का थ्रोन किसका होगा, इसका जवाब फैंस को आखिरकार इस सीजन में मिलेगा.
Kalank - कलंक
करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट 'कलंक' 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है. 'कलंक' में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त लीड रोल में हैं. फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है.
ये फिल्म कई मायनों में खास है. करण ने फिल्म को लेकर एक इमोशनल पोस्ट में लिखा था कि ये फिल्म उनके पिता का सपना था. इस फिल्म के जरिए माधुरी दीक्षित और संजय दत्त भी पूरे 22 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. वहीं आलिया-आदित्य और आदित्य-सोनाक्षी की जोड़ी फिल्म में पहली बार देखने को मिलेगी.
Avengers: Endgame - एवेंजर्स: एंडगेम
इस साल अगर किसी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है, तो वो है 'एवेंजर्स:एंडगेम'. सुपरहीरोज की सबसे बड़ी फिल्म फ्रेंचाइजी 'एवेंजर्स' का आखिरी पार्ट 26 अप्रैल को रिलीज हो रहा है. पूरी दुनिया में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) के फैंस जानने को बेसब्र हैं कि फिल्म की आखिरी किश्त में क्या होगा.
क्या आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, थॉर, हल्क, ब्लैक विडो और हॉकी मिलकर थैनोस को हरा पाएंगे, या कैप्टन मार्वल अकेले करेगी थैनोस को खत्म? इन सभी सवालों का जवाब फैंस को 26 अप्रैल को मिलेगा.
Shazam - शाजाम
‘एक्वामैन’ के बाद DC अपनी अगली सुपरहीरो फिल्म 'शाजाम' लेकर आ गया है. 'शाजाम' इंडिया में 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है. ये फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी है. ये लड़का शाजाम शब्द बोलते ही एक ऐसे एडल्ट में ट्रांसफॉर्म हो जाता है, जिसके पास सुपरपॉवर्स होती हैं. Zachary Levi ने फिल्म में एडल्ट हीरो का रोल निभाया है, वहीं Asher Angel 14 साल के बच्चे के रोल में हैं.
PM Narendra Modi, RAW - पीएम नरेंद्र मोदी, रॉ
इन बड़ी फिल्मों के अलावा कुछ और फिल्में भी सुर्खियों में हैं. नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' और जॉन अब्राहम की फिल्म 'रॉ: रोमियो अकबर वॉल्टर', 'शाजाम' के साथ 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
'रॉ' जहां अपने देशभक्ति के जौनर के कारण चर्चा में है, तो वहीं विवेक ओबेरॉय की 'पीएम नरेंद्र मोदी' ठीक चुनावों से पहले रिलीज होने के कारण सुर्खियों में है. विपक्षी पार्टियों ने 'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक के मेकर्स पर फिल्म के जरिए पीएम की छवि चमकाने का आरोप लगाया है. चुनावों से पहले दोनों फिल्मों का रिलीज होना भी खूब चर्चा में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)