ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहिद की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के खिलाफ डॉक्टर ने मंत्री को लिखा लेटर

2017 में आई तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक है ‘कबीर सिंह’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' विवादों में घिरती चली जा रही है. सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद अब एक डॉक्टर ने फिल्म के खिलाफ मंत्री को लेटर लिखा है. मुंबई के एक डॉक्टर प्रदीप घटगे ने महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे को लिखे लेटर में कहा है कि फिल्म में डॉक्टरों को गलत तरह से दिखाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘फिल्म मेडिकल प्रोफेशन के बारे में गलत मैसेज दे रही है. सेंसर बोर्ड को फिल्म के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.’
डॉक्टर प्रदीप घटगे

प्रदीप घटगे ने कहा कि इस वक्त देश में जो हालात हैं, उसे देखते हुए कई लोग इस प्रोफेशन में नहीं आ रहे हैं. डॉक्टर ने कहा कि भविष्य में जब इस तरह की फिल्में बनाई जाएं तो सेंसर बोर्ड उसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) को भी शामिल करें.

सोशल मीडिया पर फिल्म की आलोचना

'कबीर सिंह' जहां एक ओर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर महिलाओं के खिलाफ हिंसा दिखाने के लिए फिल्म की आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने फिल्म में दिखाए गए कुछ सीन पर आपत्ति दर्ज की है. वहीं फिल्म में जिस तरह से लीड एक्ट्रेस का रोल दिखाया गया है, उसे भी कई यूजर्स ने गलत बताया है

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की सदस्य वाणी त्रिपाठी टीकू और सिंगर सोना मोहापात्रा ने भी फिल्म की आलोचना की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×