बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें कुछ अश्लील फिल्मों को ऐप्स के जरिए रिलीज करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है. जो एक तरह का पॉर्नोग्राफी रैकेट है.
पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी
मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को पॉर्नोग्राफी रैकेट मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. कुछ घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस की तरफ से बताया गया कि अब राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसी मामले में गहना वशिष्ठ भी हुई थीं गिरफ्तार
पुलिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि, बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल की तरफ से पॉर्नोग्राफी रैकेट को लेकर समन भेजा गया था. प्रॉपर्टी सेल ने इस साल फरवरी में इस रैकेट का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में मढ़ बंगलो से कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. इसी मामले में क्राइम ब्रांच ने मॉडल और एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को भी गिरफ्तार किया था. जो फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.
वेब सीरीज में काम दिलाने के बहाने चलाते थे रैकेट
गहना वशिष्ठ और गिरफ्तार हुए अन्य लोगों पर आरोप था कि ये वेब सीरीज में काम देने के बहाने स्ट्रगल कर रहे कलाकारों से अश्लील फिल्मों में जबरदस्ती काम करवाते थे. मामले में पुलिस ने 10 महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया था. इनमें गहना वशिष्ठ समेत रोया खान उर्फ यास्मीन को मुख्य आरोपी थे.
पुलिस ने तब बताया था कि, यास्मीन खुद पहले फिल्मों और टीवी सीरियल में छोटे रोल कर चुकी है. उसके पास से उन लड़कियों की लिस्ट मिली थी जो बॉलीवुड में काम करने की चाह रखती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)