ADVERTISEMENTREMOVE AD

#MeToo: नाना को क्लीनचिट, भड़की तनुश्री ने सिस्टम को बताया भ्रष्ट

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर साल 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर हैरेस करने का आरोप लगाया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर तनुश्री दत्ता की ओर से एक्टर नाना पाटेकर के खिलाफ लगाए गए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों के मामले में मुंबई पुलिस ने अपनी जांच बंद कर दी है. पुलिस ने ये कहते हुए जांच बंद की है कि उन्हें तनुश्री के पाटेकर के खिलाफ लगाए गए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों को साबित करने के लिए कोई विश्वसनीय सबूत नहीं मिला है.

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर हैरेस करने का आरोप लगाया था. इस मामले में उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में पुलिस में केस दर्ज कराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ओशिवारा पुलिस ने बुधवार को मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट के सामने ‘बी समरी’ रिपोर्ट फाइल की. ये रिपोर्ट तब फाइल की जाती है, जब पुलिस को आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलता, जिसके कारण वो आगे जांच नहीं कर पाती.

मुंबई पुलिस के केस बंद करने पर तनुश्री दत्ता ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एक भ्रष्ट सिस्टम एक भ्रष्ट व्यक्ति को क्लीन चिट दे रहा है.

एक भ्रष्ट पुलिस फोर्स और लीगल सिस्टम उससे भी भ्रष्ट व्यक्ति को क्लीन चिट दे रहा है. एक ऐसे व्यक्ति को, जिसपर फिल्म इंडस्ट्री की कई महिलाओं ने हैरेसमेंट और डराने-धमकाने का आरोप लगाया है.
तनुश्री दत्ता, एक्टर

वहीं नाना पाटेकर के वकील अनिकेत निकम ने कहा कि ये आरोप शुरुआत से ही झूठे थे. निकम ने कहा, 'मेरे क्लाइंट के खिलाफ सभी आरोप शुरुआत से ही झूठे थे. मेरे क्लाइंट निर्दोष है और न्याय जरूर मिलेगा.'

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दत्ता के वकील नितिन सतपुते ने दावा किया है कि उन्हें अभी तक पुलिस से कोई ऑफिशियल कम्यूनिकेशन नहीं मिला है. सतपुते ने कहा कि अगर ऐसा है तो वो क्लोजर को कोर्ट में चैलेंज करेंगे.

इससे पहले मई में खबरें आईं थीं कि इस मामले में नाना पाटेकर को क्लीन चिट मिल गई है. इन खबरों से नाराज तनुश्री दत्ता ने बयान जारी कहा था कि मीडिया में ऐसी झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं कि नाना को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है, लेकिन ऐसा नहीं है.

पिछले साल तनुश्री ने लगाए थे नाना पाटेकर पर आरोप

पिछले साल अक्टूबर में तनुश्री ने जूम टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. तनुश्री ने बताया था कि नाना पाटेकर ने 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उनका हैरेसमेंट किया था. तनुश्री का कहना था कि पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी और उनसे बेहूदे डांस स्टेप कराए जा रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×