ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई: क्लब में रेड, सुरेश रैना, सुजैन समेत कई पर मामला दर्ज

पुलिस ने पाया कि नाइट क्लब महाराष्ट्र में लगे नाइट कर्फ्यू और कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहा था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई पुलिस की छापेमारी में एक नाइट क्लब को कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया. इस नाइट क्लब में क्रिकेटर सुरेश रैना, इंटीरियर डिजाइनर और ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान भी मौजूद थीं. पुलिस ने दोनों समेत कुल 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने मंगलवार सुबह करीब 2:30 बजे एयरपोर्ट के नजदीक, ड्रैगन फ्लाई क्लब में छापेमारी की. पुलिस ने पाया कि क्लब, महाराष्ट्र में लगे नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिपोर्ट के मुताबिक, सुरेश रैना और सुजैन खान के अलावा इस क्लब में सिंगर गुरू रंधावा और बादशाह भी मौजूद थे. बादशाह क्लब के पीछे वाले गेट से बचकर निकलने में कामयाब रहे.

मिड-डे ने मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि पुलिस ने अलग-अलग नाइटक्लब्स को लेकर मिली जानकारी के आधार पर ये छापेमारी की. पुलिस को सूचना मिली थी कि कई नाइट क्लब प्रतिबंध का उल्लंघन कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं.

पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, बॉम्बे पुलिस एक्ट और एपिडेमिट डिजीज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×