ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड के थैंक्यू पर मुंबई पुलिस ने दिया फिल्मी अंदाज में जवाब

बॉलीवुड सितारों ने मुंबई पुलिस को कहा शुक्रिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर की पुलिस दिन-रात काम में लगी है. COVID-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई है, जहां केस 700 पार कर गए हैं. ऐसे में, मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए मुंबई पुलिस भी 24X7 काम में लगी है. मुंबई पुलिस के इस प्रयास की बॉलीवुड एक्टर्स ने तारीफ की है. अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर समेत कई एक्टर्स ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को शुक्रिया कहा. सितारों के इस मैसेज पर मुंबई पुलिस ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय कुमार के ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो मैसेज पर मुंबई पुलिस ने लिखा, "दिल छू लेने वाले इस मैसेज के लिए शुक्रिया अक्षय कुमार. हम ऐसा इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि इस लड़ाई में हम अकेले नहीं हैं. इससे भी बड़ी आर्मी है मुंबइकर्स की, जो सब कर रहे हैं- अपने घरों से. पूरी मुंबई हमारे साथ है. और इसके लिए, दिल से शुक्रिया मुंबइकर्स."

मुंबई पुलिस ने बाकी एक्टर्स का शुक्रिया उनके फिल्मों के रेफरेंस के साथ किया. आलिया भट्ट को भी मुंबई पुलिस से इसी अंदाज में जवाब मिला.

“मुंबइकर्स, हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी आलिया की इस सलाह के साथ ‘राजी’ होंगे कि बेवजह किसी ‘गली’ में नहीं जाएं और ‘डियर जिंदगी’ का खयाल रखें!!” 

आयुष्मान खुराना ने थैंक्यू पर मुंबई पुलिस ने लिखा, "शुक्रिया 'विकी'! हम मुंबइकर्स को 'ज्यादा सावधान' रखने के लिए सब करेंगे." आयुष्मान खुराना ने 'विकी डोनर' फिल्म के साथ डेब्यू किया था और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' फिल्म इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी.

अभिषेक बच्चन को रिप्लाई करते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा, "शहर में जल्द नॉर्मल्सी आए- और वो भी 'धूम' के साथ, इसके लिए 'एसीपी जय दीक्षित' का रूट ले रहे हैं. सभी मुंबइकर बेवजह बाहर जाने के लिए 'दस बहाने' न बनाएं." अभिषेक बच्चन ने 'धूम' फिल्म सीरीज में 'एसीपी जय दीक्षित' का रोल प्ले किया था.

शाहिद कपूर को भी मुंबई पुलिस ने इसी तरह से जवाब देते हुए लिखा, "सबसे 'शानदार' सपोर्ट जो मुंबइकर्स दे सकते हैं, वो है घरों में रहना. और प्लान बनाए कि लॉकडाउन के बाद 'जब वी मीट' तो हम क्या करेंगे."

हाल ही में, मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पुलिस अफसर बता रहे हैं कि अगर अभी वो ड्यूटी की बजाय घर पर होते तो क्या करते. इस वीडियो को शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा, "ऐसा लग रहा है कि लॉकडाउन बहुत लंबा है? सोचिए हम क्या करते, अगर हम घर पर होते तो?"

एक्टर रिचा चड्ढा, टाइगर श्रॉफ ने भी मुंबई पुलिस को शुक्रिया कहा. महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. राज्य में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 1300 पार कर गया है. 9 अप्रैल को 163 नए केस आने से कंफर्म केस 1324 हो गए हैं. इसमें से 117 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 72 लोगों की मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×