बेंगलुरू पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawwar Farooqui) के कार्यक्रम को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. दक्षिणपंथी संगठनों के विरोध और दबाव के बाद बेंगलुरू पुलिस ने ये फैसला लिया है. शो के रद्द होने पर मुनव्वर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बीते 2 महीनों में 12 शो रद्द होने की बात कही थी, साथ ही ये भी कहा कि नफरत जीती, मैं हारा. अब मुनव्वर के शो रद्द होने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) समेत कई बॉलीवुड एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
मुनव्वर फारूकी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने लिखा,
ये दिल दुखाने वाला और शर्मनाक है कि कैसे हमने एक समाज के रुप में धमकाना सामान्य होने दिया. मुझे माफ करना मुनव्वर. नफरत और कट्टरता तर्कसंगत, शिक्षित, आकर्षक, प्रतिभाशाली लोगों से नफरत करती है जो एक विषम जनता के साथ पहचान से परे जुड़ती है. कोई गलती न करें मुनव्वर, उमर खालिद और अन्य ऐसे मुखर मुसलमान हिंदुत्व के लिए एक बड़ा खतरा हैं.
स्वरा ने एक ट्वीट भी रिट्वीट किया है जिसमें बेंगलुरु पुलिस पर गुस्सा जाहिर किया गया है. उसमें लिखा है- शर्म आनी चाहिए, बेंगलुरु पुलिस. आम नागरिकों के सहयोगियों के बजाय फांसीवाद के समर्थक के रूप में कार्य करने के लिए आप पर शर्म आती है.
एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम एक बार फिर एक समाज के रूप में हार गए, लेकिन भाई हमें उम्मीद नहीं खत्म करना है, हम उम्मीद कर रहे हैं कि आपको फिर से स्टेज पर देखेंगे.
मुनव्वर फारूकी के ट्वीट के बाद उनका समर्थन शुरू हो गया
पुलिस ने बेंगलुरू के अशोक नगर के गुड शेपर्ड ऑडिटोरियम को लेटर लिखकर ऑर्गनाइजर्स से शो कैंसल करने के लिए कहा था. शो कैंसल करने के लिए पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला दिया. एक राइट-विंग संगठन ने पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें फारूकी के शो पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा था.
'नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया'
बेंगलुरू में शो कैंसिल होने पर मुनव्वर फारूकी ने इशारा किया कि वो शायद अब स्टेज पर परफॉर्म नहीं करेंगे. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "आज बैंगलोर शो कैंसल हो गया (वेन्यू स्थल पर तोड़फोड़ की धमकियों के कारण).
फारूकी ने लिखा कि अब यही अंत है. उन्होंने लिखा कि उनका इतना ही वक्त था और अब वो थक गए हैं.
स्टैडअप कॉमेडियन वरुण ग्रोवर भी फारूकी के समर्थन में आए
वरुण ग्रोवर ने मुनव्वर फारूकी के समर्थन में एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि मैं आज मुनव्वर के लिए बहुत दुःखी हूं.
राइट-विंग संगठन हिंदू जनजागृति समिति ने बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर से शो को आयोजित होने से रोकने के लिए कहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)