ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपनेे देश से करता हूं प्यार, मुझे कहा जा रहा है गद्दार: नसीरुद्दीन

नसीरुद्दीन के लिए बुक कराया पाकिस्तान का टिकट, नसीर ने कहा- मैं इस देश से करता हूं प्यार.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नसीरुद्दीन शाह ने अपने उस बयान पर सफाई पेश की है, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि देश की हवा में जहर घुल चुका है और इस बात से उन्‍हें गुस्‍सा आता है.

नसीरुद्दीन शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘’मुझे गद्दार कहा जा रहा है, जबकि मैंने जो बात कही थी, वो एक चिंतित भारतीय होने के नाते कही थी. मैं बस अपनी फिक्र जाहिर कर रहा था. अपने देश के लिए, अपने घर के लिए, जिसे मैं प्यार करता हूं.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल नसीरुद्दीन शाह ने यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा था, ‘'देश की हवा में जहर फैल चुका है, इस जिन्न को बोतल में बंद करना मुश्किल होगा. मुझे अपने बच्चों के लिए डर लगता है कि कभी कोई उनको कहीं रोक कर उनसे पूछने लगे कि बताओ, तुम हिंदू हो या मुस्लिम?'’

यूपी नवनिर्माण सेना के नेता ने भेजा पाकिस्तान का टिकट

नसीरुद्दीन के लिए बुक कराया पाकिस्तान का टिकट, नसीर ने कहा- मैं इस देश से करता हूं प्यार.
अमित जानी यूपी नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं
(फोटो: facebook)

नसीरुद्दीन शाह के बयान के बाद यूपी नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने उनके लिए मुंबई से कराची तक का टिकट भेजा है. ये टिकट 14 अगस्त का है, जिस दिन पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस होता है.

अगर नसीरुद्दीन शाह को भारत में डर लगता है, तो पाकिस्तान जाने में उन्हें देर नहीं करनी चाहिए. वो जल्दी जाएं, ताकि भारत में एक गद्दार कम हो.
अमित जानी, राष्ट्रीय अध्यक्ष-यूपी नवनिर्माण सेना

ऐसा क्या कहा था नसीरुद्दीन शाह ने

2 मिनट 10 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में नसीरुद्दीन शाह ने कई बातें कही थी. उन्होंने हाल ही में हुए बुलंदशहर के दंगों को आधार बनाकर ये बातें कहीं, "कई जगहों पर एक गाय की मौत को ज्यादा अहमियत दी जाती है और एक पुलिस अफसर की मौत को कम.''

नसीरुद्दीन शाह ने ये भी कहा, '‘मैंने अपने बच्चों को मजहबी शिक्षा नहीं दी है, क्योंकि मेरा मानना है कि अच्छाई और बुराई का मजहबी शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं है.’'

‘’मुझे अपने बच्चों फिक्र होती है कि कल को कही कोई भीड़ उन्हें घेरकर पूछे कि बताओ तुम हिंदू हो या मुस्लिम, तो उनके पास कोई जवाब नहीं होगा.’’

शाह ने वीडियो के अंत में ये भी जोड़ा, '‘मुझे ये हालात जल्दी सुधरते तो नजर नहीं आ रहे. मुझे ये सब देखकर डर नहीं लगता, गुस्सा आता है. हर सही सोच वाले इंसान को भी डर नहीं लगना चाहिए, गुस्सा आना चाहिए. ये हमारा घर है, यहां से हमें कोई नहीं निकाल सकता.’'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×