‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं, तो नवजोत सिंह सिद्धू अपनी शायरी के लिए. सिद्धू ने अपनी शायरी का एक नमूना शनिवार को एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के सामने दिखाया. उन्होंने माधुरी के लिए कहा कि अगर वो राजनीति में आ जाएंगी तो विपक्ष उनके पक्ष में आ जाएगा
सिद्धू ने धक-धक गर्ल के स्वागत में कहा, जब बात होगी डांस की सबसे पहले आपका नाम आएगा, सुंदरता ऐसी कि चांद भी शरमा कर छुप जाएगा, मैं ये सोचता हूं अगर माधुरी जी राजनीति में आ जाएं, तो पूरा विपक्ष आपके पक्ष में खड़ा हो जाएगा
इसलिए शो से बाहर हुए सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर कहा था, “कुछ लोगों की करतूतों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते हो?”
मेरे लिए हिंसा हमेशा निंदनीय है. मैं हमेशा अहिंसा में विश्वास रखता हूं. किसी भी समस्या का समाधान हिंसा नहीं है. मेरे लिए आगे बढ़ने के लिए अहिंसा सबसे प्रबल हथियार हैनवजोत सिंह सिद्धू, कांग्रेस नेता
इस बयान के बाद सिद्धू की काफी आलोचना हुई और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें शो से बाहर निकालने के लिए कहने लगे. कहा जा रहा है कि सिद्धू को कपिल शर्मा शो से निकाल दिया गया है और उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह लेंगी.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार, 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर एक आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए. इस हमले में सीआरपीएफ के कई जवान घायल भी हुए हैं. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने इस हमले को अंजाम दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)