ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले ऑफिसर को इनाम, सजा नहीं: CISF

Salman Khan टाइगर-3 की शूटिंग के लिए रूस जा रहे थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें, CISF (Central Industrial Security Force) के एक अधिकारी ने सलमान खान (Salman Khan) को एयरपोर्ट के सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा था. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी सुर्खियां में छा गया. इस पर CISF ने ट्वीट करते हुए ये स्पष्ट किया है कि अधिकारी को फटकार न लगाकर उसे प्रोत्साहित किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

20 अगस्त को पोस्ट किए गए वीडियो में सलमान खान टाइगर-3 की शूटिंग के लिए रूस जा रहे थे. एयरपोर्ट के टर्मिनल में प्रवेश करने के लिए सलमान खान जैसे तैयार हुए, सीआईएसएफ अधिकारी ने उन्हें पहले सिक्योरिटी प्रोटोकॉल फॉलो करने के लिए कहा.

0

लोगों ने अधिकारी के कार्य को सावधानीपूर्वक करने के लिए उसकी प्रशंसा की थी. हालांकि एक रिपोर्ट में सीआईएसएफ के एक अन्य अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि उसके सहयोगी का फोन जब्त कर लिया गया है ताकि वह मीडिया से संवाद नहीं कर सके. रिपोर्ट को खारिज करते हुए सीआईएसएफ ने ट्वीट किया कि इस ट्वीट की सामग्री गलत और बिना तथ्यात्मक आधार के है. इस मामले में संबंधित अधिकारी को अपने कर्तव्य के निर्वहन में अनुकरणीय व्यावसायिकता के लिए उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×