ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्कर 2019: रामी मलेक बेस्टर एक्टर, ओलिविया कोलमैन बेस्ट एक्ट्रेस

किस-किस को मिलेगा ऑस्कर अवॉर्ड 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लॉस एंजलिस के डॉलबी थिएटर में हुए 91वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में ग्रीन बुक ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता. 'बोहेमियन रैपसोडी' के लिए रामी मालेक ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड 'द फेवरेट' के लिए ओलिविया कोलमैन को मिला.

इस बार ऑस्कर अवॉर्ड की खास बात रही मेंस्ट्रुएशन पर बनी फिल्म 'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्र शॉर्ट सब्जेक्ट का ऑस्कर अवॉर्ड जीता. ये फिल्म भारत में पीरियड के मुद्दे पर बनी है. फिल्म को प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा के सिख्या एंटरटेंनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.

स्नैपशॉट

रोमा के लिए Alfonso Cuaron को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड

अ स्टार इज बॉर्न के गाने शैलो ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग

महेर्शाला अली ने ग्रीन बुक के लिए जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड Spider-Man: Into The Spider-Verse को मिला

10:58 AM , 25 Feb

ऐसी दिखी विनर्स की खुशी

  • 01/04
    बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने के बाद आंसू नहीं रोक पाईं ओलिविया कोलमैन.(फोटो: AP)
  • 02/04
    ‘BlacKkKlansman’ के लिए बेस्ट एडैप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जीतने के बाद Spike Lee ने इस तरह मनाई खुशी.(फोटो: AP)
  • 03/04
    ऑस्कर जीतने के बाद Lady Gaga, Mark Ronson, Andrew Wyatt और Anthony Rossomando.(फोटो: AP)
  • 04/04
    ‘रोमा’ के डायरेक्टर Alfonso Cuaron तीन ऑस्कर अवॉर्ड के साथ. ‘रोमा’ को बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फॉरेन लैंगयुएज और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड मिला है.(फोटो: AP)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:59 AM , 25 Feb

'ग्रीन बुक' बेस्ट फिल्म

डायरेक्टर Peter Farrelly के साथ ‘ग्रीन बुक’ की पूरी कास्ट स्टेज पर बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड लेने पहुंची.

9:42 AM , 25 Feb

Oscars 2019: 'रोमा' के लिए Alfono Cuaron ने जीता बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड

9:32 AM , 25 Feb

Oscars 2019: 'द फेवरेट' के लिए ओलिविया कोलमैन को मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 25 Feb 2019, 7:39 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×