ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना रनौत, करण जौहर, अदनान सामी और एकता कपूर को पद्मश्री अवॉर्ड

सिनेमा में योगदान के लिए मिला अवॉर्ड

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गणतंत्र दिवस से पहले पद्म पुरस्कारों का ऐलान हो गया है. बॉलीवुड से डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर, एक्टर कंगना रनौत, प्रोड्यूसर एकता कपूर, सिंगर अदनान सामी और सुरेश वाडकर, और टीवी-स्टेज एक्टर सरिता जोशी को ये अवॉर्ड मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुल 141 पद्मा पुरस्कारों का ऐलान किया गया है. इसमें 7 पद्म विभूषण, 16 पद्मभूषण और 118 पद्मश्री पुरस्कार शामिल हैं. सम्मान पाने वालों में 34 महिलाएं भी हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी है. पीएम ने लिखा, ‘पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले सभी लोगों को बधाई. अवॉर्ड पाने वाले लोगों ने हमारे समाज और देश के लिए योगदान दिया है.’

कंगना ने महिलाओं के नाम किया सम्मान

‘मैं इस सम्मान के लिए अपने देश का शुक्रिया कहना चाहूंगी और ये सम्मान उन सभी महिलाओं को डेडिकेट करना चाहूंगी जो सपने देखने का हौसला रखती हैं... हर बेटी, हर मां.. महिलाओं के हर सपने के नाम, जो हमारे देश का भविष्य तय करेंगे.’
अवॉर्ड पर कंगना रनौत ने कहा

वहीं, 2006 में ‘गैंगस्टर’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं कंगना रनौत के नाम एक सम्मान और जुड़ गया है. ‘क्वीन’ फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.

करण जौहर ने लिखा- काश पिता यहां होते

View this post on Instagram

#PadmaAwards2020 @PadmaAwards @PIBindia

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

करण जौहर पिछले 18 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उनकी पहली फिल्म 1998 में ‘कुछ कुछ होता है’ आई थी. करण ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘माई नेम इज खान’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर’ फिल्म डायरेक्ट की है.

अवॉर्ड जीतने पर करण जौहर ने लिखा, ‘देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक जीतना सम्मान कि बात है. बहुत सारी भावनाओं से भरा हूं. शुक्रगुजार हूं कि एंटरटेन करने का अपना सपना मुझे रोज जीने को मिलता है. मुझे मालूम है कि मेरे पिता को मुझपर गर्व होता, काश वो मेरे साथ ये लम्हा शेयर करने के लिए मेरे साथ होते.’

0

टीवी का बड़ा नाम एकता कपूर और सरिता जोशी

फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर को भी सिनेमा में अपने योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. टीवी और स्टेज एक्टर सरिता जोशी को भी पद्मश्री अवॉर्ड मिला है. जोशी ‘बा बहु औऱ बेबी’ जैसे हिट सीरियल में नजर आ चुकी हैं.

अदनान सामी और सुरेश वाडकर को भी सम्मान

बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अदनान सामी और सुरेश वाडकर को भी पद्मश्री अवॉर्ड दिया गया है. अवॉर्ड जीतने पर सुरेश वाडकर ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'ये बहुत बड़ा सम्मान है. मैं 47 सालों से ज्यादा से गा और परफॉर्म कर रहा हूं, तो 'देर आए दुरुस्त आए'. इसके जरिए, भारत सरकार ने मेरे काम और भारतीय संगीत के लिए मेरे योगदान को सम्मानित किया है.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×