संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' गुरुवार को देश के कई सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. करणी सेना के कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद भी हिम्मत करके कुछ लोग सिनेमाघरों में फिल्म देखने जा रहे हैं. जो लोग नहीं गए, वो घर पर बैठकर फेसबुक पर लाइव फिल्म देख रहे हैं.
गुरुवार सुबह सिनेमाहॉल में फिल्म देखने गए किसी शख्स ने फेसबुक पेज 'जाटों का अड्डा' से लाइव चला दी. फेसबुक पर फिल्म के लाइव होते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते 19,000 से ज्यादा लोग इसे देखने लगे. लाइव के दौरान लोगों ने इस पर हजारों कमेंट भी किए.
फेसबुक पेज पर फिल्म 'पद्मावत' करीब एक घंटे तक लाइव चली. उसके बाद फिल्म अचानक रुक गई. लाइव के खत्म होते ही पेज से फिल्म हटा दी गई. लाइव फिल्म चलाने के बाद इस पेज पर एक कमेंट भी किया गया:
‘पद्मावत’ फिल्म में कुछ भी गलत नहीं दिखाया गया है. इसलिए आप लोग विरोध मत करो. इस फिल्म में राजपूत समाज की शान को बढ़ावा दिया गया है.
खबरों के मुताबिक, फिल्म 'पद्मावत' को देशभर में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में 6-7 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाना था. लेकिन विरोध के चलते गुरुवार को सिर्फ 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया.
25 जनवरी, गुरुवार को फिल्म का पहला ही दिन है. अभी तीन दिन वीकेंड (26 जनवरी, शनिवार, रविवार) के बाकी हैं. उम्मीद है कि इन तीन दिनों में ये फिल्म काफी अच्छा बिजनेस कर जाएगी.
ये भी पढ़ें- पद्मावत के विरोध का अनोखा तरीका, टिकट के पैसे वापस करेगी करणी सेना
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)