ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक फैन ने मॉल में सरफराज को कहा ‘मोटा’, लोग बोले-शर्मनाक

मॉल में पाकिस्तानी कैैप्टन सरफराज को फैन ने वीडियो बनाकर कहे अपमानजनक शब्द, वीडियो वायरल होने पर मांगी माफी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ICC वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तानी फैंस पाक टीम के कैप्टन सरफराज अहमद को लगातार टारगेट कर रहे हैं. फैंस उनको हर जगह ट्रोल कर रहे हैं. हाल ही में सरफराज को एक मॉल में एक फैन के गुस्से का शिकार होना पड़ा, जब वो अपनी बच्ची और परिवार के साथ मॉल में घूम रहे थे, तभी एक पाकिस्तानी फैन ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. फैन ने उनके साथ बदतमीजी की और उन्हें अपशब्द कहे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वीडियो में फैन ने कहा, “भाई,भाई आप इतने मोटे क्यों हो? आप सुअर जैसे मोटे हो कम डाइट लिया करो. आपने पाकिस्‍तान का नाम खूब रोशन किया है.” हालांकि इस पर सरफराज ने कोई रिएक्शन नहीं दिया और उसे नजरअंदाज कर अपनी बेटी को गोद में उठाकर चले गए.

वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने उस फैन की इस हरकत पर नाराजगी जताई और कहा, "यह अपमानजनक है. दो साल पहले #ct17 के बाद इनकी वजह से तुम सेलिब्रेट कर रहे थे, सड़कों पर नाच रहे थे और आज तुम उन्हें ऐसे ट्रीट कर रहे हो. आप उनकी परफॉर्मेंस और फिटनेस पर कमेंट कर सकते हैं लेकिन ये कोई तरीका नहीं है. #CWC19 #PAKvSA #WeHaveWeWill"

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी ट्वीट कर इस वीडियो में की गई हरकत के खिलाफ नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि हर कप्तान ने इतिहास में कोई महत्वपूर्ण मैच हारा है. सरफराज के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. यह हैरासमेंट है. तब जबकि वो अपने बेटे के साथ थे.

यह पहली बार नहीं है जब उनके साथ ऐसा बरताव किया हो, वह इससे पहले मैच में भी फैंस की नाराजगी देख चुकें हैं. भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद तुरंत मैदान में ही फैंस उनको 'मोटा सरफराज' कहकर पुकार रहे थे. पाकिस्तानी फैंस उनकी फिटनेस को लेकर काफी नाराज हैं. मैनचेस्टर में भारत से मैच हारने के बाद एक फैन सरफराज को मोटा-मोटा कहकर चिढ़ा रहा था और सरफराज पीछे मुड़कर देख रहे थे कि फैंस उनका कैसे मजाक उड़ा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैंस ही नहीं इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी सरफराज की फिटनेस पर सवाल उठा चुके हैं. अख्तर ने कहा था, “सरफराज जब टॉस के लिए आते हैं तो उनका बहुत बड़ा पेट निकला हुआ होता है. उसका मुंह भी बहुत मोटा हो रखा था. वो ऐसे पहले कप्तान हैं जो इतने अनफिट हैं.' अख्तर ने कहा था, 'मैंने इतना अनफिट कप्तान नहीं देखा. कीपिंग में भी उसकी दिक्कत आ रही हैं. टीम का चयन किस आधार पर हो रहा यह समझ से परे है.”

फैन ने मांगी माफी

हालांकि वीडियो बनाने वाले फैन ने वीडियो के वायरल होने के बाद और लोगों की उसकी इस हरकत पर नाराजगी के बाद माफी मांग ली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×