जामिया छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पर बॉलीवुड के दिग्गज सितारे भी इस मसले पर बेबाकी से अपनी राय रख रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि हमें अपने देश को लोकतांत्रिक देश कहना बंद कर देना चाहिए.
परिणीति चोपड़ा ने कहा, "अगर आवाज उठाने पर ऐसा ही हाल हुआ, तो CAA भूल जाओ, एक बिल पास करें और हम अपने देश को लोकतांत्रिक कहना बंद करें. अपने मन की बात कहने पर निर्दोष लोगों को पीटा जा रहा है. ये बर्बरता है."
दरअसल, 15 दिसंबर को नागरिकता कानून के खिलाफ आवाज उठा रहे जामिया के छात्रों पर पुलिस कार्रवाई की गई. इसके बाद इस कानून के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन और भी तेज हो गया. देश के अलग-अलग कोने से छात्रों को समर्थन मिलने की खबरें आने लगी. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज ने भी छात्रों को अपना समर्थन दिया है. हालांकि कुछ बॉलीवुड कलाकार अभी भी इस मामले पर चुप्पी साध रखी है.
"किसी भी समस्या का समाधान हिंसा नहीं"
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव, अनुराग कश्यप भी जामिया छात्रों के समर्थन में सामने आए हैं. राजकुमार ने भी जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के प्रति पुलिस के हिंसक रवैये की निंदा की है.
एक्टर ने लिखा, ‘छात्रों के मामले में पुलिस ने जिस तरह की हिंसा का सहारा लिया, मैं उसकी निंदा करता हूं. लोकतंत्र में नागरिकों शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है. इसके साथ ही मैं किसी भी तरह की सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने की भी निंदा करता हूं. किसी भी समस्या का समाधान हिंसा नहीं है.’
वहीं अनुराग कश्यप ने कहा कि वो अब इस मुद्दे पर शांत नहीं रह सकते. ‘ये सरकार फासीवादी है. मुझे बहुत गुस्सा आता है इस बात पर कि वो लोग जो बदलाव ला सकते हैं, खामोश बैठे हुए हैं. ’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)