ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉन अब्राहम की फिल्‍म ‘परमाणु’ को मिली हरी झंडी, ट्रेलर रिलीज

‘परमाणु’ की रिलीज डेट आपसी मतभेद के चलते भी अधर में अटकी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' आखिरकार रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया. ये फिल्म 25 मई को रिलीज होगी.

फिल्म की कहानी भारत के गुपचुप तरीके से परमाणु परीक्षण करने पर आधारित है. 11 मई के ही दिन भारत में परमाणु परीक्षण कर इतिहास रचा गया था. इस मिशन का नाम 'लाफिंग बुद्धा' था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म में जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और बोमन ईरानी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है.

कई बार टली रिलीज डेट

  • पिछले साल 8 दिसंबर, 2017 को ये फिल्म रिलीज होनी थी. लेकिन इसके बाद कई बार तारीखें बदली.
  • 23 फरवरी 2018
  • 2 मार्च 2018
  • 6 अप्रैल 2018
  • 4 मई 2018

फिल्म न रिलीज होने के पीछे फिल्म निर्माताओं का आपसी विवाद भी सामने आया. प्रोडक्शन बैनर जेए एंटरटेनमेंट और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के बीच विवाद के चलते फिल्म की रिलीज अधर में लटकी हुई थी.

जेए एंटरटेनमेंट की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि बंबई हाईकोर्ट में फिल्म से संबंधित मामले में हो रही प्रगति के बाद फिल्म 25 मई को संयुक्त रूप से जेए एंटरटेनमेंट, जी स्टूडियोज और काइटा प्रोडक्शंस के बैनर तले रिलीज होगी.

जेए एंटरटेनमेंट की प्रवक्ता मीनाक्षी दास ने कहा, "हम कई मुद्दों को बंबई हाई कोर्ट से तेजी से निपटाने के संकल्प के लिए बेहद आभारी हैं, जिससे हमारी फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया. हम इस मामले में आगे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे और फिलहाल सारी ताकत फिल्म की रिलीज पर केंद्रित करना चाहेंगे."

बयान में कहा गया, "इस फिल्म से कोई अन्य निर्माता नहीं जुड़ा हुआ है." इससे पहले फिल्म को क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ बनाया जा रहा था.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×