ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव में जीत के बाद अब पर्दे पर भी ‘मोदी’, रिलीज हुई बायोपिक

प्रधानमंत्री मोदी पर बनी विवेक ओबरॉय की फिल्म के पल-पल के LIVE अपडेट्स यहां पढ़ें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विवेक ओबरॉय की फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' आज आखिरकार रिलीज होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बनी इस फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है. विवेक ओबरॉय की ये फिल्म चुनावों से ठीक पहले 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन चुनाव आयोग ने इस पर रोक लगा दी, जिसके बाद इसे अब लोकसभा चुनावों के नतीजों के ठीक अगले दिन रिलीज किया जा रहा है.

फिल्म में मोदी के बचपन से लेकर संन्यासी बनने और फिर आरएसएस से जुड़ने और पीएम बनने की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में कई संवेदनशील मुद्दों- जैसे 2002 में हुए अक्षरधाम मंदिर में हमला, गुजरात दंगे और भारत-पाकिस्तान तनाव को भी दिखाया गया है.

स्नैपशॉट
  • पीएम नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बनी है फिल्म
  • विवेक ओबरॉय ने निभाया है लीड किरदार
  • रिलीज से पहले ही कई विवादों में फंस चुकी है फिल्म
  • अर्जुन कपूर की ‘इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ से है टक्कर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

8:26 AM , 25 May

कैसा रहा फर्स्ट डे का शो

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:21 PM , 24 May

सोशल मीडिया पर मिले मिक्स रिएक्शन

सोशल मीडिया को फिल्म को मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं. किसी ने फिल्म की तारीफों के पुल बांधे तो किसी ने विवेक की ओवर एक्टिंग का मजाक उड़ाया.

1:00 PM , 24 May

PM मोदी बायोपिक सिनेमा नहीं, सिर्फ एक जुमला है

RJ और फिल्म क्रिटिक स्तुति घोष का मनना है कि पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक का डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले काफी कमजोर है. फिल्म में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि मोदी एक ऐसी शख्सियत हैं, जो कभी गलत नहीं हो सकते. यहां तक कि वो सपने में भी कुछ गलत नहीं कर सकते. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि फिल्म में मोदी की छवि को जरूरत से ज्यादा चमका कर पेश किया गया है.

11:15 AM , 24 May

चाय पिलाकर की विवेक ओबेरॉय ने पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक की स्क्रीनिंग

गुरुवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. ये स्क्रीनिंग इसलिए भी खास थी क्योंकि लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने भरी मतों से जीत हासिल कर ली है. विवेक ओबेरॉय ने फिल्म की स्क्रीनिंग को खास बनाने के लिए सभी गेस्ट को चाय पिलाकर वेलकम किया. स्पेशल स्क्रीनिंग में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी फिल्म देखी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 24 May 2019, 7:39 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×