ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM की बायोपिक का ट्रेलर: मेकअप के बाद भी मोदी जैसे नहीं दिखे विवेक

पीएम मोदी की बायोपिक में लीड रोल निभा रहे हैं विवेक ओबेरॉय

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी पर बन रही बायोपिक का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. विवेक ओबेरॉय फिल्म में नरेंद्र मोदी का रोल निभा रहे हैं. ट्रेलर में मोदी के बचपन से लेकर संन्यासी बनने और फिर आरएसएस से जुड़ने और पीएम बनने की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में कई संवेदनशील मुद्दों को भी दिखाया जाएगा, जैसे 2002 में हुए अक्षरधाम मंदिर में हमला, गुजरात दंगे और भारत-पाकिस्तान तनाव.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रोस्थेटिक मेकअप के बावजूद भी विवेक ओबेरॉय न मोदी जैसे दिखने में कामयाब हुए हैं और न ही उनकी बोली पीएम से मिलती दिख रही है. ठीक लोकसभा चुनावों से पहले रिलीज हो रही इस फिल्म में पीएम मोदी की छवि को 'लार्जर देन लाइफ' दिखाया गया है. ट्रेलर के हर सीन में नरेंद्र मोदी की छवि चमकाने की कोशिश की गई है.

इस फिल्म का निर्देशन ‘सरबजीत’ और ‘मैरी कॉम’ जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर ओमंग कुमार कर रहे हैं.

फिल्म में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोल में में मनोज जोशी हैं. कई हिट टीवी सीरियलों में काम कर चुकीं बरखा बिस्ट सेनगुप्ता पीएम की पत्नी जसोदा बेन के रोल में नजर आएंगी. एक्ट्रेस जरीना वहाब फिल्म में नरेंद्र मोदी की मां, हीराबेन मोदी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में मोदी के विरोधी के रोल के लिए प्रशांत नारायणन को सलेक्ट किया गया है.

इससे कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म से विवेक ओबेरॉय के 9 लुक जारी किए थे. इसके जरिए उनके आरएसएस स्वयंसेवक से कैलाश पर संन्यासी के दिन और फिर भारत के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा.

0

फिल्म की रिलीज डेट पर विपक्ष के सवाल

'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चाओं में है. फिल्म की रिलीज डेट पहले 12 अप्रैल तय की गई थी, लेकिन अब इसे एक हफ्ते पहले 5 अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है.

वहीं 11 अप्रैल से देश में लोकसभा चुनाव शुरू हैं. ऐसे में विपक्ष का आरोप है कि ठीक चुनाव के समय इसे रिलीज करने का मकसद पीएम की छवि चमकाना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×