ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रोड्यूसर्स-एग्जिबिटर्स की लड़ाई पर बोलीं पूजा- दर्शक कहां हैं?

अनलॉक 1 के साथ ही फिल्ममेकरों, थिएटर मालिकों, एग्जिबिटर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स में गहमा-गहमी शुरू हो गई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन लगा हुआ था. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के काम पर ब्रेक लग गया था, और सितारे घर पर रहने को मजबूर थे.

अब अनलॉक 1 के साथ ही फिल्ममेकरों, थिएटर मालिकों, एग्जिबिटर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स में गहमा-गहमी शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही सिनेमाघरों को भी खोलने की इजाजत दे दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रोड्यूसर्स-एग्जिबिटर्स की इस लड़ाई के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने कहा कि,

“इन दिनों प्रोड्यूसर्स और एग्जिबिटर्स के बीच हो रही लड़ाई वैसी ही है जैसे दो गंजे लोग एक कंघी को लेकर लड़ रहे हों. दर्शक कहां हैं?”
पूजा भट्ट,बॉलीवुड एक्ट्रेस

बता दें महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के नॉन-कंटेनमेंट जोन में कुछ नियमों के साथ शूट की इजाजत दे दी है. एक नियम के मुताबिक, 65 साल से ज्यादा के एक्टर्स को सेट पर आने की इजाजत नहीं होगी.

गाइडलाइंस के मुताबिक, सेट पर केवल 33% क्रू मौजूद रहेगा, इसमें मेन कास्ट शामिल नहीं है. किसी भी प्रेग्नेंट कर्मचारी को सेट पर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी. 65 साल से अधिक उम्र के एक्टर्स, फिक्शन और नॉन-फिक्शन शूट के लिए ऑडियंस को भी सेट पर आने की अनुमति नहीं होगी.

हालांकि IFTDA ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस क्लॉज को रिवाइज करने के लिए कहा है, क्योंकि अधिकतर सीनियर एक्टर्स काफी एक्टिव हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×