ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने कंगना को बताया ‘असभ्य’, जारी किया ये बयान

जानिए क्या था पत्रकार के साथ कंगना की ‘बदसलूकी’ का मामला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने एक पत्रकार के साथ तकरार के मामले में एक्ट्रेस कंगना रनौत की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया है. इस बयान में कंगना के व्यवहार को अस्वीकार्य बताया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस द्वारा मीडियाकर्मियों के खिलाफ असभ्य, असांस्कृतिक, भद्दी और गाली-गलौज वाली भाषा के इस्तेमाल से हम (प्रेस क्लब ऑफ इंडिया) अचंभित हैं. हम कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हैं. ऐसा व्यवहार और पत्रकारों के साथ गाली-गलौज करना अस्वीकार्य है.
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने मामले की गहन के जांच के लिए मुंबई प्रेस क्लब का समर्थन भी किया है. अपने बयान के आखिर में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने कहा है, ''हम बॉलीवुड के समझदार और सभ्य सदस्यों से अपील करते हैं कि वे अपनी इंडस्ट्री के इन असभ्य, असांस्कृतिक और बेलगाम घटकों और तत्वों को समझाएं.''

कंगना ने 7 जुलाई को अपनी आगामी फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के गाने के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान पीटीआई के पत्रकार जस्टिन राव से कहा था कि वह उन्हें “बदनाम करने के लिए अभियान” चला रहे हैं. इस दौरान कंगना ने राव पर अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के बारे में नकारात्मक लेखन के आरोप भी लगाए.

गिल्ड ने किया कंगना के बहिष्कार का फैसला

पत्रकार राव के साथ कंगना के व्यवहार को लेकर एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ने उनके बहिष्कार का फैसला किया है. गिल्ड के प्रतिनिधिमंडल ने 9 जुलाई को फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की निर्माता एकता कपूर के साथ बैठक कर उन्हें इस बात की जानकारी दी थी.

बैठक में मौजूद रहे पत्रकारों ने कहा कि गिल्ड के सदस्यों ने एकता और कंगना से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा है. गिल्ड के सदस्यों ने एकता से कहा है कि जब तक कंगना 7 जुलाई की घटना के लिए माफी नहीं मांग लेतीं, तब तक कंगना के कार्यक्रमों का बहिष्कार जारी रहेगा.

मुंबई प्रेस क्लब ने भी किया कंगना के बहिष्कार का समर्थन

मुंबई प्रेस क्लब ने 12 जुलाई को कहा कि वो कंगना रनौत का बहिष्कार करने के एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड के फैसले का पूरी तरह समर्थन करता है. प्रेस क्लब के सदस्यों ने एक बयान में कहा कि वे रनौत की भाषा और मीडिया के प्रति उनके रवैये, खासकर पीटीआई के पत्रकार जस्टिन राव के साथ की गई बदसलूकी की कड़ी निंदा करते हैं.

इस बयान में कहा गया कि रनौत ने राव के सवाल पूछने से पहले ही उनपर हमला बोल दिया था. इसके साथ ही मुंबई प्रेस क्लब ने कहा है कि वह इस मामले की गहन जांच करेगा और इसे फिल्म निर्माताओं के अलग-अलग एसोसिएशन तक ले जाने पर विचार करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×