बॉलीवुड से हॉलीवुड और एक्टिंग से प्रोड्यूसर तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी नई पारी इनवेस्टर के रूप में शुरू की है. प्रियंका ने हाल ही में दो टेक स्टार्टअप कंपनियों में इनवेस्ट किया है. इनमें पहली कंपनी सैन फ्रांसिस्को की एक टेक स्टार्टअप कंपनी होल्बर्टन स्कूल है, जोकि कोडिंग एजुकेशन कंपनी है.
इसके अलावा प्रियंका ने डेटिंग ऐप 'बंबल' में भी इनवेस्टमेंट की है. 'बंबल' इस साल के आखिर तक भारत में भी अपने बिजनेस का विस्तार करेगी. टेक वेंचर में हिस्सेदारी लेने का खुलासा करते हुए प्रियंका ने बताया कि 'बंबल' की भारत में लॉन्चिंग का उद्देश्य महिलाओं में डेटिंग ऐप के इस्तेमाल को लेकर सुरक्षित महसूस कराना है.
बंबल ने कहा है कि प्रियंका उनकी फर्म में पार्टनर, एडवाइजर और इनवेस्टर के तौर पर जुड़ी हैं.
‘बंबल’ में इनवेस्टमेंट के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा-
‘मेरा हमेशा से यही मानना रहा है कि महिलाओं के लिए इनवेस्टमेंट सोशल ट्रांसफॉर्मेशन और उनकी इकनॉमिक ग्रोथ के लिए जरूरी है. महिलाएं प्यार चाहती हैं, वे दोस्ती चाहती हैं और वे करियर खोजना चाहती हैं, और बंबल यही कर रहा है.
इंस्टाग्राम पर एक न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा है, ‘मेरे लिए एक नया चैप्टर. टेक स्पेस की दो कंपनियों के साथ बतौर इनवेस्टर जुड़ी हूं. मैं इन कंपनियों के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रही हूं क्योंकि यह टेक स्पेस में जेंडर डायवर्सिटी बढ़ाने के लिए कोशिश करेंगी और इसका आगे चलकर सोशल इम्पैक्ट देखा जा सकेगा.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)