ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pics: पति निक के साथ इस तरह क्रिसमस मना रही हैं प्रियंका

प्रियंका और निक लंदन में मना रहे हैं शादी के बाद अपना पहला क्रिसमस.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद अपना पहला क्रिसमस पति निक जोनास के साथ बड़े ही प्यारे अंदाज में मना रही हैं. प्रियंका और निक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटो पोस्ट की हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका और निक ने क्रिसमस की शुरुआत अपने पूरे परिवार के साथ लंदन में की. निक ने भी क्रिसमस पर प्रियंका संग फोटो शेयर कर फैंस को फेस्टिवल की शुभकामनाएं दीं.

इस फोटो में रेड कलर के कपड़े में प्रियंका एकदम क्रिसमस का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं.

दोनों क्रिसमस से एक दिन पहले अपनी फैमिली के साथ डिनर करने पहुंचे. इसकी फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, ''लव यू फैमिली. #फैमजैम #क्रिसमसईव''.

इस फोटो में Nickyanka के साथ उनके पेरेंट्स, डिनीज और केविन जोनस सीनियर, मधु चोपड़ा, निक के भाई फ्रैंकी और जो, जो की मंगेतर और एक्ट्रेस सोफी टर्नर देखे जा सकते हैं.

View this post on Instagram

Love you family #famjam #christmaseve

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका ने जोनस ब्रदर्स के गले में हाथ डाले भी अपनी एक फोटो शेयर की. इस फोटो में उनके साथ उनके पति निक और निक के भाई जो जोनास साथ में है. प्रियंका और निक परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के बाद अपने हनीमून के लिए निकल सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों अपना हनीमून स्विजरलैंड में मनाएंगे.

The Simpsons फैमिली का हिस्सा बने निक-प्रियंका

क्रिसमस से अलग भी प्रियंका चोपड़ा ने दो फोटो शेयर की हैं, जिनकी काफी चर्चा हो रही है. प्रियंका और निक अब मशहूर The Simpsons फैमिली का हिस्सा बन गए हैं.

इलस्ट्रेटर स्टेफानो मोंडा और रीनो रूसो ने प्रियंका और निक की शादी के इलस्ट्रेशन्स बनाए हैं. एक में दोनों की क्रिश्चियन वेडिंग है, तो दूसरी में हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी.

View this post on Instagram

❤️ #simpsons

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

View this post on Instagram

Love #simpsons

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास दिसंबर के पहले हफ्ते में जोधपुर के उम्‍मेद भवन में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने पहले 1 दिसंबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी, वहीं अगले दिन 2 दिसंबर को शादी हिंदू रस्मों से हुई थी.

क्रिश्चियन शादी के लिए Nickyanka ने राफ लॉरेन के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने थे और हिंदू शादी के लिए दोनों के कपड़े सब्यसाची ने डिजाइन किए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×