ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर पर भिड़े भारत-पाकिस्तान, बॉलीवुड को लेकर हो रही लड़ाई

ट्विटर पर कई यूजर्स ने बॉलीवुड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ा तो बढ़ा बॉलीवुड और पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री भी आपस के बीच भी एक दूसरे को बॉयकॉट करने की जंग शुरू हो गई है.

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को पूरी तरह बैन कर दिया गया है. अजय देवगन ने अपनी फिल्म टोटल धमाल पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का फैसला लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिल्म की स्टारकास्ट ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि फिल्म पाक में रिलीज नहीं होगी. इस खबर के बाद से जहां इंडियन फैंस खुश हैं, तो वहीं पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स ने ने अजय देवगन को काफी ट्रोल किया गया. पाकिस्तानी यूजर्स ने पूरे बॉलीवुड को बॉयकॉट करने की मुहिम शुरू कर दी है.

इसके बाद ट्विटर पर इंडिया vs पाकिस्तान यूजर्स शुरू हो गया है. इंडियन यूजर्स अजय देवगन के फैसले के समर्थन में उतरे हैं, वहीं कुछ पाकिस्तानी यूजर्स इस खबर के बाद से पूरे बॉलीवुड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

फिल्म को पाकिस्तान में नहीं रिलीज करने के फैसले के बाद अजय देवगन को पाकिस्तानी भले ट्रोल कर रहे हों पर भारतीय फैन उन्हें सराह रहे हैं.

बॉलीवुड में काम नहीं कर सकते पाक एक्टर्स

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने सोमवार को फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन लगा दिया है.

हम पाकिस्तानी एक्टर्स और आर्टिस्ट के फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर बैन लगा रहे हैं. अगर कोई पाक आर्टिस्ट के साथ काम करता है, तो उसे एसोसिएशन से बैन कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन

इसके अलावा फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉईज (FWICE) ने भी कहा है कि वो फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को काम नहीं करने देगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में T-Series vs Pewdiepie

इस वॉर में टी-सीरीज और Pewdiepie भी लपेटे में आ गए. पुलवामा हमले के बाद टी-सीरीज ने पाकिस्तानी सिंगर्स के गाने अपने चैनल से हटा दिए हैं.

इसके बाद पाकिस्तानी ऑडियंस ने यूट्यूब पर टी-सीरीज को अनसब्सक्राइब कर, Pewdiepie के सब्सक्राइबर्स बढ़ाने को लेकर ट्वीट कर रहे हैं. Pewdiepie एक स्वीडिश यूट्यूबर हैं, जो कॉमेडी और वीडियो गेम पर कंटेंट बनाते हैं. सब्सक्राइबर्स को लेकर T-Series और Pewdiepie की लड़ाई जगजाहिर है.

इससे पहले साल 2016 में उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर बैन लगाया गया था. हालांकि उसके बाद कई पाकिस्तानी कलाकारों ने भारतीय फिल्मों में काम किया, जिसके बाद अब दोबारा आर्टिस्ट पर बैन लगाया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×