ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान खान को हाईकोर्ट से मिली राहत,‘टाइगर जिंदा है’ से जुड़ा मामला

हाईकोर्ट ने चूरू जिले के कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमे में आगे की जांच पर रोक लगा दी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सलमान खान को राजस्थान हाईकोर्ट से सोमवार को राहत मिली है. पिछले साल दिसंबर में सलमान खान के खिलाफ चूरू जिले के कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमे में कोर्ट ने आगे की जांच पर रोक लगा दी है. यह मुकदमा सलमान के एक इंटरव्यू के दौरान जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल को लेकर दर्ज हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान खान की ओर से वकील महेश बोरा ने पैरवी की. सलमान के साथ ही अभिनेत्री शिल्पा राज कुद्रां के खिलाफ भी चूरू कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. सलमान खान के वकील ने बताया-

सलमान खान ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की अपील राजस्थान हाई कोर्ट में की थी और जस्टिस संदीप मेहता ने मामले की सुनवाई करने के बाद एफआईआर पर रोक लगा दी.
महेश बोरा, सलमान खान के वकील
0

क्या है मामला

पिछले साल अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है के प्रोमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में एक समुदाय के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर दिया था. 22 दिसंबर को बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोगों ने इकठ्ठा होकर कोतवाली पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया था और फिर एफआईआर दर्ज कराया था. इसमें कहा गया कि सलमान और शिल्पा ने जिस तरह के शब्दों का उपयोग किया, उससे समाज की भावना आहत हुई है. सलमान खान के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक केस और दर्ज है

सलमान के इसी बयान पर 22 फरवरी को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में  सलमान, कटरीना कैफ और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करती याचिका दायर की गई थी. यह याचिका दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष हरनाम सिंह ने दायर की थी. कोर्ट में 27 फरवरी को मामले पर सुनवाई होनी है.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - श्रीदेवी के देहांत से भारत ही नहीं, पाकिस्तान में भी पसरा गम

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×