ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजकुमार राव-पत्रलेखा चंडीगढ़ के इस लग्जरी रिसॉर्ट में करेंगे शादी?

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 13 नवंबर को सगाई की थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्टर्स राजकुमार राव और पत्रलेखा (Rajkummar Rao-Patralekhaa Wedding) आज चंडीगढ़ में शादी करने जा रहे हैं. दोनों ने 13 नवंबर को एक निजी समारोह में सगाई की थी. कहा जा रहा है कि दोनों चंडीगढ़ के ओबरॉय सुखविलाज में शादी करेंगे, जो कि एक लग्जरी प्रॉपर्टी है. इसी बीच, उनकी शादी का कथित कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लग्जरी प्रॉपर्टी है ओबरॉय सुखविलाज

करीब 8 हजार एकड़ में फैला ओबरॉय सुखविलाज एक लग्जरी प्रॉपर्टी है. ये सिसवान फॉरेस्ट रेंज में पड़ता है. द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, प्रॉपर्टी पर सबसे सस्ता 37,500 रुपये प्रति रात का प्रीमियर रूम है, वहीं, प्राइवेट पूल के साथ रॉयल फॉरेस्ट टेंट की कीमत लगभग 75,000 रुपये है, जबकि प्राइवेट पूल के साथ लग्जरी विला की कीमत 2 लाख रुपये तक की है. प्रीमियर कोहिनूर विला की कीमत 6 लाख रुपये प्रति दिन है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी में बॉलीवुड से फराह खान, हुमा कुरेशी और साकिब सलीम जैसे चेहरे नजर आ सकते हैं. फराह को दोनों की सगाई में भी देखा गया था.

राजकुमार-पत्रलेखा की शादी का कार्ड वायरल

सोशल मीडिया पर, राजकुमार राव के एक फैन अकाउंट ने एक शादी का कार्ड शेयर किया है, जो दोनों की शादी का बताया जा रहा है. इस पर लिखा है, "राव और पॉल परिवार आपको पत्रलेखा और राजकुमार की शादी में इनवाइट करता है."

कार्ड के मुताबिक, दोनों की शादी 15 नवंबर को चंडीगढ़ के ओबरॉय सुखविलाज में होगी. हालांकि, ये कंफर्म नहीं है कि शादी का कार्ड सही है या नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सिटी लाइट्स'से पत्रलेखा ने बॉलीवुड में किया था डेब्यू

पत्रलेखा ने राजकुमार राव के ऑपोजिट 2014 में फिल्म 'सिटी लाइट्स' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं, राजकुमार को आखिरी बार कृति सैनन, रत्ना पाठक शाह और परेश रावल के साथ 'हम दो हमारे दो' में देखा था. 2013 में फिल्म 'शाहिद' के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×