ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजकुमार राव ने जामिया के छात्रों पर पुलिस हिंसा की निंदा की

राजकुमार राव ने कहा- सभी को शांतिपूर्ण विरोध करने का अधिकार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अनुराग कश्यप, सयानी गुप्ता, स्वरा भास्कर के बाद अब एक्टर राजकुमार राव ने भी जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के प्रति पुलिस के हिंसक रवैये की निंदा की है. राजकुमार ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान हिंसा नहीं है. राजकुमार राव ने ट्विटर पर लिखा, ‘नागरिकों को शांतिपूर्ण विरोध करने का अधिकार है.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजकुमार ने आगे लिखा, ‘छात्रों के मामले में पुलिस ने जिस तरह की हिंसा का सहारा लिया, मैं उसकी निंदा करता हूं. लोकतंत्र में नागरिकों शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है. इसके साथ ही मैं किसी भी तरह की सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने की भी निंदा करता हूं. किसी भी समस्या का समाधान हिंसा नहीं है.’

दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, अलीगढ़ समेत देशभर की कई यूनिवर्सिटी में छात्र नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों से मारपीट की खबरें भी सामने आ रही हैं.

अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा, स्वरा भास्कर, मोहम्मद जीशान आयुब, सयानी गुप्ता, कुबरा सैत, रिचा चड्ढा समेत कई सितारों ने छात्रों के साथ मारपीट की निंदा की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×